नई टाटा नेक्सन एसयूवी की ऑफलाइन बुकिंग हुई शुरू, 14 सितंबर को होगी लॉन्च
प्रकाशित: अगस्त 31, 2023 07:08 pm । सोनू । टाटा नेक्सन
- 741 Views
- Write a कमेंट
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को भारत में 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसे अब तक कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिसके चलते इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट की काफी जानकारी सामने आ चुकी है। अब हमें जानकारी मिली है कि कुछ डीलरशिप ने नई नेक्सन कार की ऑफलाइन बुकिंग लेनी शुरू कर दी है।
एक्सटीरियर में बड़े अपडेट
इसके आगे वाले डिजाइन में बड़े बदलाव नजर आए हैं। आगे की तरफ इसमें नई एलईडी हेडलाइटें, स्लीक ग्रिल और नए एलईडी डीआरएल दिए दिए गए हैं। नई नेक्सन का बंपर भी नया है।
साइड प्रोफाइल में नए अलॉय व्हील को छोड़कर इसमें कोई बड़े बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है। टाटा यही अपडेट नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट को भी दे सकती है, हालांकि इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक जैसे ब्लू हाइलाइट और क्लोज्ड ऑफ पेनल मिलेगा।
नई नेक्सन में पीछे की तरफ कनेक्टेड एलईडी टेललाइट सेटअप और नया टेलगेट दिया गया है, जिसके बीच में ‘नेक्सन’ बैजिंग दी गई है। इसमें फॉक्स स्किड प्लेट के साथ चंकी बंपर भी दिया जाएगा। इसका पीछे वाला बंपर भी नया है और इसके रियर रिफ्लेक्टर पहले से ज्यादा स्टाइलिश लग रहे हैं।
यह भी पढ़ें: अब नए ब्रांड नेम ‘टाटा.ईवी’ के बैनर तले बिकेंगी टाटा की इलेक्ट्रिक कारें
केबिन
नई टाटा नेक्सन के केबिन में नया डैशबोर्ड लेआउट और कर्व कार जैसा 2-स्पोक फ्लेट-बोटम स्टीयरिंग व्हील (इल्लुमिनेटेड टाटा लोगो के साथ) दिया जाएगा। इसके अलावा केबिन में ड्यूल-टोन थीम, सीट, डैशबोर्ड व स्टीयरिंग व्हील पर पर्पल रंग मिलेगा।
नए फीचर
नई टाटा नेक्सन में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा जैसे कुछ नए फीचर दिए जा सकते हैं। इसके अलावा नए मॉडल में 10.25 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले (वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ), वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, क्रूज कंट्रोल, और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर भी मिलेंगे।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
इंजन
2023 टाटा नेक्सन में मौजूदा मॉडल वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन (115पीएस/260एनएम) मिलना जारी रह सकता है। डीजल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। फेसलिफ्ट नेक्सन में टाटा का नया 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (125पीएस/225एनएम) भी दिया जा सकता है, जिसके साथ नया डीसीटी गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेगा। नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट के पावरट्रेन में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है। इसे पहले की तरह दो बैटरी पैक - प्राइम और मैक्स में पेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के केबिन में मिलेंगे कई तरह के डिजिटल फीचर्स,आप भी डालिए एक नजर
प्राइस और कंपेरिजन
नई टाटा नेक्सन की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में इसकी कीमत 8 लाख रुपये से 14.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा, किया सोनेट, निसान मैग्नाइट, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर और मारुति फ्रॉन्क्स से रहेगा।
यह भी देखेंः टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful