टाटा नेक्सन सीएनजी फिर टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, जल्द हो सकती है लॉन्च
प्रकाशित: मार्च 19, 2024 03:44 pm । स्तुति । टाटा नेक्सन
- 287 Views
- Write a कमेंट
-
टाटा नेक्सन सीएनजी में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा
-
इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ एएमटी (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) का ऑप्शन दिया जा सकता है।
-
नेक्सन सीएनजी कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
-
नेक्सन सीएनजी की कीमत पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले एक लाख रुपये ज्यादा रखी जा सकती है।
टाटा नेक्सन सीएनजी को फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार भी यह गाड़ी पूरी तरह कवर से ढकी हुई नज़र आई है। सामने आई तस्वीरों से यह गाड़ी अपनी लॉन्चिंग के काफी करीब लग रही है। यह सेगमेंट का दूसरा सीएनजी मॉडल होगा और भारत की पहली सीएनजी कार होगी जो टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। टाटा नेक्सन सीएनजी सबकॉम्पेक्ट एसयूवी को भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 के दौरान शोकेस किया गया था। नेक्सन सीएनजी में क्या कुछ मिलेगा खास जानिए यहां:
पावरट्रेन
नेक्सन सीएनजी में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो भारत की किसी सीएनजी कार में पहली बार मिलेगा। यही इंजन नेक्सन पेट्रोल वेरिएंट्स में 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि, सीएनजी वेरिएंट में यह इंजन थोड़ा कम पावर आउटपुट देगा।
नेक्सन सीएनजी में इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। टाटा ने टियागो और टिगॉर सीएनजी मॉडल्स में 5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन हाल ही में शामिल किया है, अनुमान है कि यही ट्रांसमिशन ऑप्शंस नेक्सन सीएनजी में भी दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा ईवी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में टेस्टिंग के दौरान आई नजर, भारत में 2025 में हो सकती है लॉन्च
टाटा के दूसरे सीएनजी मॉडल्स की तरह नेक्सन सीएनजी में भी ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी जाएगी, जिसके चलते इसमें अच्छा खासा बूट स्पेस मिलेगा। यह गाड़ी सीएनजी स्टार्ट ऑप्शन के साथ आएगी जिसके चलते इसे सीधे सीएनजी मोड में शुरू किया जा सकेगा।
फीचर व सेफ्टी
टाटा ने नेक्सन सीएनजी के वेरिएंट्स से फिलहाल पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन यदि सीएनजी पावरट्रेन इसके टॉप वेरिएंट के साथ दी जाती है तो इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, सिंगल पेन सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग और 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स तमिलनाडु में लगाएगी नया प्लांट: 9,000 करोड़ रुपये करेगी निवेश, 5,000 लोगों को मिलेगी नौकरी!
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग स्टैंडर्ड दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और 360-डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
लॉन्च, कीमत व मुकाबला
टाटा ने नेक्सन सीएनजी की लॉन्च डेट का फिलहाल खुलासा नहीं किया है, लेकिन अनुमान है कि भारत में इसे आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में टाटा नेक्सन एसयूवी की कीमत 8.15 लाख रुपये से 15.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। अनुमान है कि नेक्सन सीएनजी की कीमत पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले एक लाख रुपये ज्यादा रखी जा सकती है, जबकि नेक्सन एएमटी वेरिएंट की प्राइस 50,000 रुपये ज्यादा रखी जा सकती है। सेगमेंट में टाटा नेक्सन सीएनजी का मुकाबला मारुति ब्रेज़ा सीएनजी से रहेगा।
यह भी देखेंः टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस