• English
  • Login / Register

टाटा नेक्सन सीएनजी डार्क एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 12.70 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: जनवरी 27, 2025 07:17 pm । भानुटाटा नेक्सन

  • 807 Views
  • Write a कमेंट

Tata Nexon CNG Dark

  • ऑल ब्लैक एक्सटीरियर कलर और ब्लैक अलॉय व्हील्स और स्क्डि प्लेट्स दी गई है इसमें 
  • ऑल ब्लैक केबिन थीम के साथ ब्लैक लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है इसमें 
  • 10.25 इंच ड्युअल स्क्रीन्स,वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और पेनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसमें 
  • 6 एयरबैग्स,360 डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी हैं मौजूद
  • 100 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क देने वाला 1.2 लीटर टर्बो सीएनजी पावरट्रेन दिया गया है इसमें 
  • 12.70 लाख रुपये से लेकर 14.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है इस कार की कीमत 

टाटा नेक्सन सीएनजी भी अब कंपनी के ऑल ब्लैक कार क्लब में जॉइन कर हो गई है जिसके तीन डार्क एडिशन वेरिएंट्स पेश किए गए हैं। नेक्सन सीएनजी डार्क एडिशन इसके क्रिएटिव प्लस और फियरलेस प्लस वेरिएंट्स पर बेस्ड है और इनमें ऑल ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर थीम दी गई है। इनकी डीटेल्स के बारे में जानने से पहले डालिए नजर नेक्सन सीएनजी डार्क एडिशन की कीमत पर:

वेरिएंट्स 

रेगुलर कीमत

डार्क एडिशन कीमत 

कीमत में अंतर

क्रि​एटिव प्लस एस सीएनजी

12.30 लाख रुपये

12.70 लाख रुपये

+  40,000

क्रि​एटिव प्लस पीएस सीएनजी

13.30 लाख रुपये

13.70 लाख रुपये

+  40,000

फियरलेस प्लस पीएस सीएनजी

14.30 लाख रुपये

14.50 लाख रुपये

+  20,000


कीमत एक्स शोरूम दिल्ली के अनुसार

रेगुलर वेरिएंट के मुकाबले नेक्सन सीएनजी डार्क के मिड वेरिएंट क्रिएटिव की कीमत 40,000 रुपये ज्यादा है जबकि इसके टॉप वेरिएंट फियरलेस प्लस डार्क सीएनजी की कीमत 20,000 रुपये ज्यादा है। 

ऑल ब्लैक एक्सटीरियर कलर

Carbon Black

नेक्सन के रेगुलर पेट्रोल/डीजल वर्जन की तरह इसके सीएनजी मॉडल में भी ऑल ब्लैक बॉडी कलर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 16 इंच अलॉय व्हील्स और स्किड प्लेट्स को भी ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। इसके फेंडर पर'डार्क' नाम का मैस्कॉट दिया गया है जबकि टाटा के लोगो को डार्क क्रोम फिनिशिंग दी गई है। 

केबिन और फीचर्स 

Tata Nexon Dark Interior

नेक्सन सीएनजी डार्क में ब्लैक लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री के साथ ऑल ब्लैक केबिन लेआउट दिया गया है। इसके अलावा इसकी फ्रंट सीट पर डार्क नाम की एम्बॉसिंग और अपहोल्स्ट्री पर ब्लू एसेंट्स के साथ ट्राय एरो पैटर्न दिया गया है। 

इसके टॉप वेरिएंट फियरलेस प्लस पीएस में 10.25-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस फोन चार्जर और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं । सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 

पावरट्रेन

इंजन

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल + सीएनजी

पावर

100 पीएस (सीएनजी मोड)

टॉर्क

170 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड मैनुअल

सर्टिफाइड माइलेज

24 किलोमीटर प्रति किलोग्राम

टाटा नेक्सन सीएनजी का सीधा मुकाबला मारुति ब्रेजा से है। जबकि रेगुलर नेक्सन का मुकाबला  मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से है। 

यह भी देखें: टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टाटा नेक्सन पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience