Login or Register for best CarDekho experience
Login

ऑटो एक्स्पो में टाटा का पवेलियन होगा सबसे बड़ा, पेश होंगे 20 से ज्यादा प्रोडक्ट्स

संशोधित: जनवरी 25, 2016 08:08 pm | nabeel

ऑटो एक्सपो-2016 के लिए टाटा मोटर्स भी तैयार है। ग्रेटर नोएडा में होने वाले इंडियन ऑटो एक्सपो में टाटा का पवेलियन सबसे बड़ा होगा। यहां टाटा की ओर से दो-चार या पांच नहीं बल्कि 20 से ज्यादा प्रोडक्ट दिखाए जाएंगे। इनमें पैसेंजर कारों से लेकर कमर्शियल व्हीकल तक शामिल होंगे। कारों के अलावा पवेलियन में भी कंपनी की नई डिज़ायन थीम 'इम्पैक्ट' की झलक भी देखने को मिलेगी।

इंडिया एक्सपो मार्ट के हॉल नंबर 14 में टाटा का पवेलियन होगा। एक्सपो में आकर्षण का मुख्य केंद्र टाटा की नई और आने वाली कारें होंगी। इनमें ज़ीका, जीका के प्लेटफॉर्म पर बनी कॉम्पैक्ट सेडान, एसयूवी/क्रॉसओवर हेक्सा और नेक्सन शामिल हैं।

हैचबैक जीका को वैसे तो कंपनी पहले ही सामने ला चुकी है, लेकिन इस मंच से इसे दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। ज़ीका हैचबैक कंपनी की सबसे मशहूर कार इंडिका की जगह लेगी। इसे पेट्रोल और डीज़ल दोनों ही विकल्पों में उतारा जाएगा। इसमें 1­.05 लीटर रेवोटॉर्क डीजल और 1.­2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन आएगा। यही दोनों इंजन ज़ीका के प्लेटफॉर्म पर बनाई गई कॉम्पैक्ट सेडान को भी मिलने की संभावना है। इनके अलावा यहां हेक्सा क्रॉसओवर का निर्माण के लिए तैयार मॉडल भी देखने को मिलेगा। हेक्सा में दिए गए कई ड्राइव मोड इसका खास आकर्षण होंगे। इनमें ऑटोमैटिक, कंफर्ट, डायनामिक और रफ-रोडिंग मोड जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। इन्हें एक रोटरी नॉब से सिलेक्ट किया जा सकता है। टाटा नेक्सन और सफारी स्टॉर्म टफ भी यहां नज़र आएंगी। इनके अलावा टाटा बोल्ट स्पोर्ट्स को भी यहां दिखाया जाएगा। इस कार का लंबे वक्त से इंतजार हो रहा है।

ऑटो एक्सपो में टाटा प्राइमा वर्ल्ड ट्रक के साथ ही कई कमर्शियल व्हीलकल नज़र आएंगे। इसके एक सेक्शन में टी-1 प्राइमा ट्रक रेसिंग से जुड़ा अनुभव ले पाएंगे। वाहनों को देखने के अलावा दर्शक टाटा की टीम के साथ ज़ीका को मनचाहे डिज़ायन देने जैसी एक्टिविटीज़ में भाग ले सकेंगे और इंट्रेक्टिव सिस्टम के जरिये रेवोट्रॉन और रेवोटॉर्क इंजनों के बारे में जान सकेंगे। यहां ज़ीका, जेस्ट और हेक्सा के लुक्स को और निखारने और आकर्षक बनाने वाली बॉडी किट भी देखने को मिलेंगी।

ट्रक रेसिंग के शौकीन दर्शक टी-1 प्राइमा ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप के गेम का लुत्फ भी उठा पाएंगे। साथ ही ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप ट्रॉफी के साथ सेल्फी लेने का मौका भी यहां मिलेगा। इसके अलावा यहां आने दर्शकों के पास टी-1 प्राइमा ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप-2016 की 100 टिकटें जीतने का मौका भी होगा।

यह भी पढ़ें

n
द्वारा प्रकाशित

nabeel

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.1.42 - 2.01 करोड़*
फेसलिफ्ट
Rs.1.36 - 2 करोड़*
Rs.43.81 - 54.65 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत