Login or Register for best CarDekho experience
Login

स्टार फुटबाॅलर लियोनल मैसी बने टाटा मोटर्स के ब्रांड एम्बेसडर

प्रकाशित: नवंबर 03, 2015 02:39 pm । raunak

भारतीय आॅटोमेकर कंपनी टाटा मोटर्स ने चार बार के फीफा वल्र्ड प्लेयर आॅफ द ईयर व अर्जेटीना के स्टार फुटबाॅलर लियोनल मैसी को अपना ग्लोबल बा्रंड एम्बेसडर बनाया है। कंपनी के अनुसार, पैसेजर व्हीकल के लिए एक ब्रांड एसोसिएशन अभियान की शुरूआत ब्रांड एंबेसडर मैसी के साथ करेंगे और मैसी का अनुबंध लंबे समय के लिए होगा।

टाटा मोटर्स के पैसेजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट मयंक पारीक ने कहा कि ‘लियोनल मैसी के ब्रांड एम्बेसडर बनने से हम बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि मैसी में काफी प्रतिभा है और व आज के सबसे बड़े यूथ आईकन है, उन्हें फुटबाॅल खेलते देखना सुखद अनुभव है। फील्ड पर उनका दृढ़ संकल्प दूसरों के लिए प्रेरणादायक हैं। हम विश्वस्तर पर अपने पैर जमाने की सोच रहे हैं और विश्व स्तर पर ब्रांड अपील करने की मैसी में अदभुत क्षमता है इसलिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारे ब्रांड का प्रतिनिधित्व करने के लिए वह आदर्श व्यक्ति है।'

इस मौके पर मैसी ने नमस्ते इंडिया कहते हुए अपनी बातों की शुरूआत की और बताया कि ‘ मैं एक भारतीय ब्रांड के साथ पहली बार अनुबंध कर बहुत खुश हूं, साथ ही टाटा मोटर्स परिवार का हिस्सा बनकर बहुत रोमांचित हूं। मैं हमेशा से ही भारत से आकर्षित रहा हूं और इस विविधता पूर्ण देश के बारे में मैंने कई बातें महान बातें सुनी हैं।'

बातचीत के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए हुए कहा कि ‘मै एक बार अर्जेटीना टीम के साथ भारत आया था और मैं यहां दोबारा आना चाहता हूं। टाटा मोटर्स भारत सही प्रतिनिधित्व करता है और विश्व स्तर पर यह ब्रांड अच्छी तरह से स्थापित है। यह महत्वपूर्ण है आप खुद में विश्वास रखें और सफलता प्राप्त करने के लिए खुद को आगे करें। यह पहली बार है कि हम किसी अभियान के लिए साथ हैं आशा है कि हम कई और अभियान साथ में करने के लिए सक्षम हैं।'

कंपनी के आने वाले प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देते हुए पारीक ने बताया कि ‘टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी हैचबैक काइट को लाॅन्च करेगी। यह हैचबैक और ट्विन काॅम्पेक्ट सेडान है, जिसे आने वाले कुछ सप्ताह में लाॅन्च कर दिया जाएगा, साथ ही हेक्सा क्राॅसआवेर को लाॅन्च किए जाने की भी उम्मीद है, जिसे जिनेवा मोटर शो मे दिखाया जा चुका है।' अपनी रणनीति बताते हुए उन्होंने साफ किया कि ‘अगले वर्ष की शुरूआत में नेक्सन काॅम्पेक्ट एसयूवी के साथ मैसी इन प्रोडक्टों की मार्केटिंग में भी शामिल होंगे। फुटबाॅलर मैसी की विश्वस्तरीय फैन फाॅलोइंग निश्चित ही टाटा मोटर्स की ताकत को भारत और दुनिया में बढ़ाने में मदद करेगी। '

अधिक पढ़ें : टाटा बोल्ट, ज़ेस्ट, नैनो, सफारी और इंडिगो के सेलिब्रेशन एडिशन लाॅन्च

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 17 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिक
फेसलिफ्ट
Rs.67.65 - 71.65 लाख*
फेसलिफ्ट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत