• English
  • Login / Register

टाटा मोटर्स ने केरल के को​च्चि में खोले दो नए इलेक्ट्रिक व्हीकल सेंट्रिक शोरूम्स

प्रकाशित: सितंबर 02, 2024 02:15 pm । भानु

  • 971 Views
  • Write a कमेंट

Tata EV showroom in Edapally

टाटा मोटर्स ने केरल के कोच्चि में दो नए ईवी स्पेसिफिक आउटलेट्स से पर्दा उठाया है। ये नए शोरूम्स कोच्चि शहर के एडापल्ली और कलामसेरी में खोले गए हैं। ये नए टाटा ईवी आउटलेट्स शुरू कर दिए गए हैं। 

Honourable dignitaries during the new Tata Ev showroom launch in Kochi

टाटा मोटर्स का कहना है कि कंपनी का एडापल्ली स्टोर भारत में सबसे बड़ा है जो 8,800 स्क्वॉयर फीट में बना है और यहां एकबाार में 10 व्हीकल्स डिस्प्ले के लिए रखे जा सकते हैं। यहां कस्टमर्स के लिए काफी बड़ा पार्किंग स्पेस दिया गया है और यहां 60 केडब्ल्यू का चार्जर भी दिया गया है। आने वाले महीनों में यहां एक डेडिकेटेड सर्विस सेंटर भी खोला जाएगा जहां 12 मैकेनिकल और 5 बॉडी शॉप्स मौजूद होंगी और यहां हर महीने 800 व्हीकल्स सर्विस के लिए आ सकेंगे। 

Tata EV Kalamassery showroom.jpg

टाटा ईवी कलामसेरी स्टोर 6,100 स्क्वॉयर फीट एरिया में बना है जहां 6 टाटा इलेक्ट्रिक कारें डिस्प्ले की जा सकती है और यहां भी विजिटर्स के लिए अच्छा खासा पार्किंग स्पेस दिया गया है। इसके अलावा यहां 60 केडब्ल्यूू का फास्ट चार्जर दिया गया है। साथ ही यहां पर भी डेडिकेटेड ईवी सर्विस सेंटर मौजूद है जिसमें 11 मैकेनिकल बे जल्द बनकर तैयार हो जाएंगी। यहां हर महीने करीब 700 इलेक्ट्रिक कारों की ​सर्विस की जाएंगी। 

Tata EV Edapally outlet
Tata EV Edapally outlet

पिछले साल टाटा मोटर्स ने ऐलान किया था कि वो इलेक्ट्रिक कारों के लिए अलग से नए शोरूम्स खोलेगी जहं कंपनी के पेट्रोल/डीजल मॉडल डिस्प्ले नहीं करेगी। इन शोरूम्स का डिजाइन काफी मॉर्डन होगा जिसमें सस्टेनेबल मैटेरियल्स का इस्तेमाल किया जाएगा। यहां चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी मौजूद होंगे और इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जानकारी भी दी जाएगी। यहां कॉफी शॉप्स और टचस्क्रीन्स भी होंगी जहां आप ईवी मॉडल्स और कलर ऑप्शंस देख सकेंगे। 

Tata Curvv EV

टाटा के इलेक्ट्रिक कार लाइनअप में टियागो ईवी,टिगॉर ईवी,पंच ईवी,नेक्सन ईवी और कर्व ईवी शामिल है। इसके अलावा टाटा हैरियर का भी इलेक्ट्रिक वर्जन टेस्ट किया जा रहा है जिसे 2025 त​क लॉन्च किया जा सकता है। हैरियर ईवी के साथ टाटा सफारी ईवी का भी डेब्यू हो सकता है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience