Login or Register for best CarDekho experience
Login

स्टार खिलाड़ी मैसी बनेंगे टाटा मोटर्स के ब्रांड एंबेसडर

प्रकाशित: अक्टूबर 26, 2015 04:40 pm । cardekho

भारतीय आॅटोमेकर कंपनी टाटा मोटर्स अपनी हैचबैक कार काइट को लाॅन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इस कार को इसी त्योहारी सीजन में लाॅन्च किया जा सकता है। दूसरी ओर, टाटा मोटर्स की ओर से वर्तमान के सर्वश्रेष्ठ फुटबाॅलर अर्जेटीना के स्टार स्ट्राईकर लियोनेल मैसी को ब्रांड एंबेसडर बनाने पर विचार किया जा रहा है। रिपोर्टों के अनुसार भारतीय आॅटोमोबाइल कंपनी ने अजेटीना के इस स्टार फाॅरवर्ड प्लेयर के साथ करार किया जा चुका है और विज्ञापन की शूटिंग के लिए कुछ काइट माॅडल को स्पेन भी भेजा गया है। संभावना जताई जा रही है कि फुटबाॅलर लियोनेल मैसी के सहारे टाटा मोटर्स के अपने काइट माॅडल को न केवल भारत में अपितु विश्व स्तर पर लोकप्रिय बनाना चाहती है।

अधिक पढ़ें : टाटा बोल्ट, ज़ेस्ट, नैनो, सफारी और इंडिगो के सेलिब्रेशन एडिशन लाॅन्च

अब आते हैं काइट पर, जिसे टाटा विस्टा के प्लेटफाॅर्म पर बनाया गया है, साथ ही जे़स्ट और बोल्ट में इस्तेमाल की गई डिज़ाइन तकनीक का भी बखूबी प्रयोग किया गया है। टाटा काइट को 1.0-लीटर, 3 सिलेण्डर डीज़ल व 1.2-लीटर रेवाट्राॅन पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जा सकता है। दूसरी ओर, इस माॅडल सीरीज़ में स्टैण्डर्ड 5-स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स दिए जाएंगे, वहीं एएमटी ट्रांसमिशन भी दिए जाने की संभावनाओं से पूरी तरह इन्कार नहीं किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :

c
द्वारा प्रकाशित

cardekho

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत