टाटा टियागो एनआरजी नेपाल में हुई लॉन्च
टाटा ने टियागो एनआरजी को नेपाल में लॉन्च किया है। नेपाल में इस कार की कीमत 33.75 लाख एनपीआर (भारतीय करेंसी के मुताबिक 21.12 लाख रुपये) रखी गई है। वहां पर इसे सिप्राडी ट्रेडिंग प्रा.लि. के डीलरशिप पर डिस्प्ले किया जाएगा और वहीं से इसकी बिक्री होगी।
टियागो एनआरजी में ऑल-राउंड ब्लैक बॉडी क्लेडिंग, ट्राय-एरो पेटर्न के साथ नई फ्रंट ग्रिल और 15 इंच के ड्यूल-टोन स्टाइलिश व्हील दिए गए हैं। 2021 टाटा टियागो एनआरजी चार कलर फोरेस्टा ग्रीन, स्नो व्हाइट, फायर रेड और क्लाउडी ग्रे में उपलब्ध है। इसके डैशबोर्ड पर ऑल-ब्लैक थीम और ब्लैक सीटें दी गई हैं।
टियागो एनआरजी रेगुलर टियागो का क्रॉसओवर वर्जन है। इसमें 86पीएस 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।
यह भी पढ़ें : टाटा पंच के साइज की जानकारी हुई लीक, अक्टूबर में होगी लॉन्च
एनआरजी में पुश स्टार्ट बटन, रियर पार्किंग कैमरा और ऑटो फोल्ड ओआरवीएम जैसे प्रीमियम फीचर मिलते हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इस कार को ग्लोबल एनकैप के क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली हुई है।
यह भी देखें: टाटा टियागो एनआरजी ऑन रोड प्राइस