• English
  • Login / Register

टाटा ने टियागो, टिगॉर, अल्ट्रोज़, नेक्सन, हैरियर और सफारी के बीएस6 वर्जन भूटान में किए लॉन्च

प्रकाशित: जनवरी 21, 2022 07:24 pm । स्तुतिटाटा नेक्सन 2020-2023

  • 3.5K Views
  • Write a कमेंट

टाटा ने टियागो, टिगॉर, अल्ट्रोज़, नेक्सन, हैरियर और सफारी कार के बीएस6 वर्जन को भूटान में लॉन्च कर दिया है। कंपनी भूटान में अपने ऑथोराइज़्ड डिस्ट्रीब्यूटर सैमडेन व्हीकल्स के सहयोग से कारों की बिक्री जारी रखेगी। हाल ही में लॉन्च हुई टाटा पंच कार भूटान में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है।

यहां देखें भूटान में बेची जाने वाली टाटा कारों की पूरी जानकारी:-

टाटा टियागो/टिगॉर

टियागो और टिगॉर दोनों ही कारों में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (86 पीएस) के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है। इन कारों में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, ऑटोमेटिक एसी, ड्यूल एयरबैग्स और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। भूटान  में टियागो और टिगॉर की प्राइस क्रमशः 7.34 लाख एनयू (भुटान करेंसी के अनुसार) और 7.99 लाख एनयू है।

नोट : 1 एनयू = 1 भारतीय रुपया 

Tata Tiago CNG

टाटा अल्ट्रोज़

टाटा अल्ट्रोज़ में केवल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (86 पीएस) ही दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का मिलता है। इस प्रीमियम हैचबैक कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एम्बिएंट लाइटिंग, ड्यूल एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है। भूटान में इसकी प्राइस 8.95 लाख एनयू है।

टाटा नेक्सन

टाटा नेक्सन में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस) के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इस सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक हेडलैंप और वाइपर, ड्यूल एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। भूटान में इसकी प्राइस 10.55 लाख एनयू से शुरू होती है।

टाटा हैरियर

टाटा हैरियर में 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं। इस एसयूवी कार में पैनोरमिक सनरूफ, छह एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और रियर पार्किंग कैमरा दिए गए हैं। भूटान में इसकी कीमत 18.38 लाख एनयू से शुरू होती है।

टाटा सफारी

टाटा की यह फ़्लैगशिप थ्री-रो एसयूवी कार 6 और 7-सीटर ऑप्शंस के साथ आती है। इसमें हैरियर वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस) दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं। इसकी फीचर लिस्ट में 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम,  वायरलैस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और छह एयरबैग शामिल हैं। भूटान में सफारी की प्राइस 24.42 लाख एनयू से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें : टाटा टियागो और टिगॉर के सीएनजी वर्जन व रेगुलर मॉडल में हैं ये पांच अंतर

was this article helpful ?

टाटा नेक्सन 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience