Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा ऐस का इलेक्ट्रिक वर्जन हुआ लॉन्च

प्रकाशित: मई 05, 2022 06:41 pm । सोनू

टाटा मोटर्स ने अपने पॉपुलर लोडिंग टैंपो ऐस का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया है जो देश में ई-कार्गो ट्रांसपोर्टेशन की जरूरतों को पूरा करेगा।

टाटा मोटर्स के अनुसार ऐस इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल को 39,000 बुकिंग मिल चुकी है। इसे अमेजन, बिगबास्केट, सिटी लिंक, डॉट, फ्लिपकार्ट, लेट्सट्रांसपोर्ट, मूविंग और येलो ईवी जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां अपनी ट्रांसपोर्ट की जरूरतों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करेगी।

टाटा मोटर्स का कहना है कि कंपनी डेडिकेटेड ईवी सपोर्ट टचपॉइंट सेटअप तैयार करेगी जिससे ट्रांसपोर्ट सेगमेंट में इसका अच्छे से इस्तेमाल किया जा सके।

टाटा ऐस इलेक्ट्रिक पहला व्हीकल है जो टाटा के इवोजेन पावरट्रेन पर बेस्ड है और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 154 किलोमीटर है। इस स्मॉल कमर्शियल व्हीकल में 27केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसमें लगी मोटर 36.5 पीएस की पावर और 130 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।

यह इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक रेगुलर और फास्ट चार्जिंग दोनों सपोर्ट करता है। रेगुलर चार्जिंग से इसकी बैटरी को 20 से 100 फीसदी चार्ज होने में 7 घंटा लगते हैं, जबकि फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 10 से 80 फीसदी चार्ज होने में महज 1 से 1.30 घंटा लगते हैं।

यह भी पढ़ें : 2022 टाटा नेक्सन ईवी की बुकिंग चुनिंदा डीलरशिप्स पर हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1001 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत