• English
  • Login / Register

2022 टाटा नेक्सन ईवी की बुकिंग चुनिंदा डीलरशिप्स पर हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: मई 03, 2022 02:49 pm । स्तुतिटाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट

You Can Now Book Upcoming Long-range Tata Nexon EV At Select Dealers

  • टाटा अपनी लंबी रेंज वाली नेक्सन ईवी कार को भारत में 11 मई को लॉन्च करेगी। 

  • चुनिंदा डीलर्स ने इस गाड़ी की बुकिंग अनऑफिशियल तौर पर लेनी शुरू कर दी है।  

  • इस अपकमिंग ईवी में नई अलॉय व्हील डिज़ाइन और रियर डिस्क ब्रेक देखने को मिल सकते हैं। 

  • नई नेक्सन ईवी में बड़ा 40 किलोवाट आवर का बैटरी पैक और 136 पीएस पावर देने वाली मोटर दी जा सकती है।  

  • इसमें वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें और एयर प्यूरीफायर जैसे नए फीचर्स दिए जा सकते हैं। 

टाटा मोटर्स लंबी रेंज वाली नेक्सन ईवी को भारत में 11 मई को लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले कई डीलरशिप्स ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार की अनऑफिशियल बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है। 

रेगुलर नेक्सन ईवी से तुलना करें तो 2022 नेक्सन ईवी में बड़े बैटरी पैक (अनुमानित 40 केडब्ल्यूएच) के साथ ज्यादा पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर (136 पीएस) दी जा सकती है। यह नई ईवी को स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में ज्यादा एआरएआई दावाकृत रेंज प्राप्त करने में मदद करेगा। वर्तमान में मौजूदा  नेक्सन ईवी में इलेक्ट्रिक मोटर (129 पीएस/245 एनएम) और 30.2 किलोवाट आवर वाला बैटरी पैक मिलता है। इस गाड़ी की दावाकृत रेंज 312 किलोमीटर है।

Long-range Tata Nexon EV Inches Closer To Launch   

अनुमान है कि लंबी रेंज वाली नेक्सन ईवी में नई अलॉय व्हील डिज़ाइन और रियर डिस्क ब्रेक्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें कोई और कॉस्मेटिक बदलाव किए जाने की संभावनाएं काफी कम है। 

The Tata Nexon EV’s Waiting Periods Will Not Reduce Anytime Soon. Here’s Why

कंपनी इसके केबिन में मौजूदा मॉडल की तरह ही ब्लैक और बेज कलर थीम के साथ नई अपहोल्स्ट्री दे सकती है। 2022 नेक्सन ईवी में स्टैंडर्ड नेक्सन काज़ीरंगा एडिशन वाले ही फीचर्स जैसे वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और एयर प्यूरीफायर दिए जा सकते हैं। 

इस अपकमिंग कार की फीचर लिस्ट में क्रूज़ कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल भी शामिल किए जा सकते हैं। यह गाड़ी 7-इंच टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और सनरूफ जैसे फीचर्स के साथ आएगी। 

कंपनी ने फिलहाल नई नेक्सन ईवी की प्राइस का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि इसकी प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में टाटा नेक्सन ईवी की प्राइस 14.54 लाख रुपए से 17.15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।  सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी ज़ेडएस ईवी से होगा।  

यह भी पढ़ें : ये 6 कारें मई 2022 में होंगी लॉन्च, देखिए पूरी लिस्ट

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience