ये 6 कारें मई 2022 में होंगी लॉन्च, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: मई 03, 2022 11:42 am । स्तुति

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

These Are The 6 New Cars Expected To Arrive In May 2022

भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री सप्लाई चेन की समस्या से प्रभावित हो रही है, लेकिन कार कंपनियां फिर भी नए मॉडल्स को लॉन्च करना कम नहीं कर रही है। साइज़ और फ्यूल टाइप के आधार पर मई में कई सारी कारों के लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यहां देखें इस महीने कौनसी कारें होंगी लॉन्च :-

होंडा सिटी ई :एचईवी

अनुमानित प्राइस : 20 लाख रुपए 

इनसे होगा मुकाबला : कोई भी नहीं

These Are The 6 New Cars Expected To Arrive In May 2022

होंडा सिटी के इलेक्ट्रिफाइड वर्जन से अप्रैल में पर्दा उठा था, भारत में इस गाड़ी को 4 मई को लॉन्च किया जाएगा।  इसमें सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है जो ज्यादा माइलेज देने में मदद करेगी और कम एमिशन जनरेट करेगी। सिटी ई : एचईवी में होंडा सेंसिंग एडीएएस टेक्नोलॉजी दी जाएगी जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस सेडान हाइब्रिड कार की ज्यादा प्री-बुकिंग के चलते इसका वेटिंग पीरियड 6 महीने तक पहुंचा गया है। अनुमान है कि इसकी प्राइस रेगुलर सिटी के टॉप वेरिएंट से ज्यादा रखी जा सकती है।   

नई मर्सिडीज़ बेंज सी क्लास 

अनुमानित प्राइस : 55 लाख रुपए से शुरू 

इनसे होगा मुकाबला : बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज़, ऑडी ए4, वॉल्वो एस60 

mercedes benz c-class 2022

नई जनरेशन की मर्सिडीज़ सी-क्लास में एकदम नया इंटीरियर दिया गया है। इसकी एक्सटीरियर डिज़ाइन में भी कई हल्के फुल्के बदलाव किए गए हैं। इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जाएंगे जिसके साथ 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलेगी। नई मर्सिडीज़ सी-क्लास का प्रोडक्शन और प्री बुकिंग फिलहाल जारी है। भारत में इसे 10 मई को लॉन्च किया जा सकता है। 

बीएमडब्ल्यू आई4

अनुमानित प्राइस : 1.2 करोड़ रुपए 

इनसे होगा मुकाबला : किसी से भी नहीं (लॉन्च के दौरान)

BMW i4 EV Showcased At India Art Fair, To Go On Sale In May

आई4 सेडान की लॉन्चिंग के साथ बीएमडब्ल्यू अपने ईवी लाइनअप को बढ़ाने वाली है। इस ऑल-इलेक्ट्रिक कार से भारत में पर्दा उठ चुका है, वहीं कंपनी इसे यहां मई के आखिर तक लॉन्च करेगी। कंपनी का दावा है कि आई4 की रेंज आईएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी से ज्यादा होगी। यह गाड़ी 83.9 किलोवाट आवर बड़े बैटरी पैक के जरिये 590 किलोमीटर तक की रेंज देंगी। अनुमान है कि इसे सिंगल फुली लोडेड वेरिएंट आई4 ईड्राइव40 में लॉन्च किया जा सकता है।

टाटा नेक्सन ईवी लॉन्ग रेंज 

अनुमानित प्राइस : 18 लाख रुपए से शुरू 

इनसे होगा मुकाबला : एमजी ज़ेडएस ईवी 

Long-range Tata Nexon EV Inches Closer To Launch

नेक्सन ईवी के लॉन्ग रेंज वर्जन को भारत में 11 मई को लॉन्च किया जा सकता है।  इस गाड़ी को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसके एक्सटीरियर डिज़ाइन में कई हल्के फुल्के बदलाव किए गए हैं। अनुमान है कि लॉन्ग-रेंज नेक्सन ईवी में नई इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी जिसकी परफॉरमेंस बेहद अच्छी होगी। यह अपकमिंग कार लगभग 400 किलोमीटर तक की रेंज तय कर सकती है। इस लिहाज से इसकी रेंज मौजूदा नेक्सन ईवी की सर्टिफाइड रेंज 312 किलोमीटर से ज्यादा होगी।  

फेसलिफ्टेड हुंडई वेन्यू 

अनुमानित प्राइस : 7 लाख रुपए से शुरू 

इनसे होगा मुकाबला :  मारुति विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, निसान मैग्नाइट, टोयोटा अर्बन क्रूज़र  

hyundai venue n line

हुंडई की इस सब-4 मीटर एसयूवी को जल्द मिड-लाइफ अपडेट मिलने वाला है। इस गाड़ी को कवर से ढके हुए टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। अनुमान है कि नई वेन्यू में कई सारे कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे। हालांकि, इसके केबिन की झलक अब तक सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि इसमें नए अपडेट के तौर पर नए फीचर्स दिए जा सकते हैं, लेकिन इसमें पावरट्रेन ऑप्शंस मौजूदा वेन्यू वाले ही मिलेंगे। नई हुंडई वेन्यू में नया स्पोर्टी एन-लाइन वेरिएंट भी शामिल किया जा सकता है।  

फेसलिफ्टेड ऑडी ए8एल 

अनुमानित प्राइस : 1.6 करोड़ रुपए से शुरू 

इनसे होगा मुकाबला : मर्सिडीज़ बेंज एस-क्लास,  बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 

These Are The 6 New Cars Expected To Arrive In May 2022

फ्लैगशिप ऑडी सेडान का लेटेस्ट वर्जन भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। यह ऑफिशियल टीज़र पर बेस्ड होगा जिसे अप्रैल की दूसरी तिमाही में जारी किया गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह गाड़ी पहले से ही उपलब्ध है। फेसलिफ्टेड ए8 के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई सारे माइल्ड कॉस्मेटिक अपडेट दिए जाएंगे। इसे स्पोर्टी एस8 वेरिएंट में उतारा जा सकता है।    

हुंडई आयोनिक 5 और किआ ईवी6 

अनुमानित प्राइस : 60 लाख रुपए से शुरू 

इनसे होगा मुकाबला : वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज 

These Are The 6 New Cars Expected To Arrive In May 2022

हुंडई और किआ घोषणा कर चुकी है कि वह अपनी लेटेस्ट ईवी कारों को भारत में लिमिटेड नंबर में उतारेगी। आयोनिक5 और ईवी6 की बुकिंग मई में शुरू होगी, वहीं सीबीयू रुट के जरिये बेची जाने वाली इस कार की डिलीवरी जून में शुरू हो सकती है। यह दोनों ही गाड़ियां डेडिकेटेड ईवी आर्किटेक्चर पर बेस्ड हैं और एक जैसी पावरट्रेन भी साझा करती हैं। एआरएआई का दावा है कि यह गाड़ियां 500 किलोमीटर तक की रेंज तय करने में सक्षम हो सकती है। मेकेनिकल समानताओं के बावजूद भी इन दोनों ही ईवी कारों का एक्सटीरियर और इंटीरियर एक दूसरे से अलग होगा। आयोनिक 5 का लुक बड़ी हैचबैक कार की तरह लगता है, इसमें अच्छा ग्राउंड क्लियरेंस भी मिलता है। वहीं, ईवी6 स्पोर्टी एसयूवी कूपे कार की तरह नज़र आती है। 

यह भी पढ़ें : जीप मेरेडियन की बुकिंग हुई शुरू,जून 2022 में कीमत से उठेगा पर्दा

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience