• English
  • Login / Register

टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक का लॉन्ग रेंज वर्जन मई में हो सकता है लॉन्च, टेस्टिंग के दौरान फिर आया नजर

प्रकाशित: अप्रैल 29, 2022 05:11 pm । भानुटाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023

  • 3.3K Views
  • Write a कमेंट

  • 136 पीएस की पावर देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर और 40 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया जा सकता है इसमें 
  • नेक्सन ईवी के स्टैंडर्ड मॉडल में दी गई है 129 पीएस की पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर और 30.2 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक 
  • वेंटिलेंटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं नेक्सन ईवी के इस लॉन्ग रेंज वर्जन में 
  • मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है कीमत 

जनवरी 2022 से कई बार टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक लॉन्ग रेंज मॉडल से जुड़े कई स्पाय शॉट्स सामने आ चुके हैं। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को एक बार फिर से स्पॉट किया गया है और इस बार ये पुणे में पूरी तरह से कवर्ड नजर आई है। टाटा इस कार को मई 2022 तक लॉन्च कर सकती है। 

इस कार के नए और स्टैंडर्ड मॉडल के बीच नए अलॉय व्हील्स और रियर डिस्क ब्रेक के तौर पर अंतर नजर आएगा। इसके अलावा तो नई नेक्सन लॉन्ग रेंज दिखने में बिल्कुल रेगुलर नेक्सन ईवी जैसी लग रही है और इसके डिजाइन में और कोई बदलाव नजर आने की गुंजाइश कम ही है। 

यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक का वेटिंग पीरियड जल्द नहीं होगा कम, यह है वजह

टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक के इस ज्यादा रेंज देने वाले वर्जन में 40 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया जा सकता है जो 136 पीएस की पावर जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर को पावर सप्लाय करेगा। बता दें कि इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 129पीएस/245एनएम के आउटपुट वाली इलेक्ट्रिक मोटर और 30.2 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया गया है और इसकी सिंगल चार्ज रेंज 312 किलोमीटर है। 

यह भी पढ़ें: टाटा अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक टेस्टिंग के दौरान आई नज़र

The Tata Nexon EV’s Waiting Periods Will Not Reduce Anytime Soon. Here’s Why

इसके इंटीरियर लेआउट में भी बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है और केवल इसमें नई अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है। स्टैंडर्ड मॉडल की तरह 7-इंच टचस्क्रीन, ऑटो एसी, सिंगल-पैन सनरूफ और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 

इसके अलावा स्टैंडर्ड मॉडल के काजीरंगा एडिशन की तरह इसमें  फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, एयर प्यूरीफायर, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं। साथ ही इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल का फीचर भी दिया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें : भारत में इस साल लॉन्च होने जा रही सभी इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट देखिए यहां

2022 टाटा नेक्सन की प्राइस मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में इसकी कीमत 14.54 लाख से 17.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। नए अपडेट के बाद भी यह हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी से अफोर्डेबल ही रहेगी।

यह भी देखें: टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience