• English
  • Login / Register

लॉन्च से पहले टाटा हैरियर केमो एडिशन की जानकारियां आईं सामने, जानिए क्या मिलेगा इसमें खास

प्रकाशित: नवंबर 04, 2020 01:09 pm । भानुटाटा हैरियर 2019-2023

  • 5K Views
  • Write a कमेंट

  • 6 वेरिएंट: एक्सटी, एक्सटी+, एक्सजेड, एक्सजेडए, एक्सजेड+, और एक्सजेडए+ में उपलब्ध होगा टाटा हैरियर केमो ​एडिशन
  • 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का मिलेगा ऑप्शन
  • नया एक्सटीरियर कलर और डार्क फिनिशिंग वाले अलॉय व्हील मिलेंगे इसमें 
  • डार्क एडिशन वाली होगी फीचर लिस्ट, जिसमें मिलेगा टचस्क्रीन सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ
  • दिवाली 2020 से पहले लॉन्च हो जाएगा ये केमो ​एडिशन

सितंबर 2020 में हमने जानकारी दी थी कि टाटा मोटर्स अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्स के केमो एडिशन का ट्रेडमार्क रजिस्टर कर रही है। अब एक डील​रशिप पर टाटा हैरियर का केमो ​एडिशन नजर आया है जिसे दिवाली से पहले लॉन्च किया जाएगा। 

एक डीलरशिप के अनुसार टाटा हैरियर केमो ​एडिशन इसके डार्क ​एडिशन वाले वेरिएंट्स में ही उपलब्ध होगा, जिनमें एक्सटी, एक्सटी+, एक्सजेड, एक्सजेडए, एक्सजेड+ और एक्सजेडए+ शामिल है। इसकी प्राइस भी डार्क एडिशन के आसपास ही रखी जा सकती है और ये रेगुलर वेरिएंट्स से 20,000 रुपये ज्यादा हो सकती है। हमने केमो एडिशन की प्राइस जानने के लिए उदाहरण के लिए यहां टाटा हैरियर के डार्क एडिशन की प्राइस को आधार बनाया है जो इस प्रकार है:

टाटा हैरियर डार्क एडिशन वेरिएंट्स

प्राइस (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

एक्सटी

16.50 लाख रुपये

एक्सटी+

17.30 लाख रुपये

एक्सजेड

17.85 लाख रुपये

एक्सजेडए

19.15 लाख रुपये

एक्सजेड+

19.10 लाख रुपये

एक्सजेडए+

20.30 लाख रुपये

टाटा हैरियर कार के केमो एडिशन और इसके स्टैंडर्ड मॉडल में जो सबसे बड़ा फर्क है वो ये है कि इसमें ऑलिव ग्रीन शेड का एक्सटीरियर दिया गया है। इसके अलावा इसमें डार्क फिनिश अलॉय व्हील्स के साथ टॉप वेरिएंट्स वाला डिजाइन दिया गया है। नए बॉडी पेंट और डार्क फिनिशिंग वाले अलॉय व्हील के अलावा इसमें बाकी सभी एलिमेंट्स रेगुलर वेरिएंट्स वाले ही हैं जिसमें ऑल ब्लैक केबिन, पैनोरमिक सनरूफ और एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। 

यह भी पढ़ें: टाटा हैरियर का नया डार्क एडिशन वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानिए अब पहले से कितने रुपये देने होंगे कम

केमो ​एडिशन में रेगुलर मॉडल वाला 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। 

बता दें कि टाटा हैरियर की प्राइस 13.84 लाख रुपये से लेकर 20.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला एमजी हेक्टर, जीप कंपास और महिंद्रा एक्सयूवी500 के साथ-साथ हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस के टॉप वेरिएंट्स से है। 

यह भी पढ़ें : टाटा मोटर्स ने एचडीएफसी बैंक से किया करार, अब 799 रुपये की ईएमआई पर मिलेगी कंपनी की कार

was this article helpful ?

टाटा हैरियर 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टाटा हैरियर 2019-2023

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience