• English
    • Login / Register

    टाटा हैरियर का नया डार्क एडिशन वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानिए अब पहले से कितने रुपये देने होंगे कम

    प्रकाशित: अक्टूबर 06, 2020 06:24 pm । सोनूटाटा हैरियर 2019-2023

    • 5K Views
    • Write a कमेंट
    • टाटा हैरियर एक्सटी डार्क एडिशन एक्सजेड वेरिएंट से करीब 1.35 लाख रुपये सस्ता है।
    • इसके लिए रेगुलर एक्सटी वेरिएंट से 10,000 रुपये ज्यादा देने होंगे।
    • इसमें टचस्क्रीन, क्रूज कंट्रोल और रेन सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर दिए गए है, लेकिन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का अभाव है।
    • हैरियर डार्क एडिशन का कंपेरिजन जीप कंपास नाइट एगल से होगा।

    टाटा हैरियर (Tata Harrier) का डार्क एडिशन वेरिएंट अब पहले से सस्ता हो गया है। पहले कंपनी ने इसके एक्सजेड वेरिएंट पर बेस्ड डार्क एडिशन को पेश किया था जिसके लिए ग्राहकों को रेगुलर मॉडल से 20,000 रुपये ज्यादा देने होते थे। लेकिन अब कंपनी ने इसके एक्सटी वेरिएंट पर बेस्ड डार्क एडिशन को लॉन्च किया है जिसके लिए रेगुलर एक्सटी वेरिएंट से 10,000 रुपये ज्यादा जबकि एक्सजेड डार्क एडिशन से 1.35 लाख रुपये कम खर्च करने होंगे।

    एक्सटी वेरिएंट पर बेस्ड डार्क एडिशन को लॉन्च करने के चलते कंपनी ने इसके ऊपर वाले वेरिएंट एक्सटी प्लस की प्राइस में इजाफा कर दिया है। इस वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ फीचर मिलता है। पहले इस वेरिएंट की कीमत 16.99 लाख रुपये थी जिसे अब बढ़ाकर 17.20 लाख रुपये कर दिया गया है।

    यहां देखिए टाटा हैरियर की वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्टः-

    डीजल मैनुअल

    कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली)

    एक्सई

    13.84 लाख रुपये

    एक्सएम

    15.15 लाख रुपये

    एक्सटी

    16.40 लाख रुपये

    एक्सटी डार्क एडिशन

    16.50 लाख रुपये

    एक्सटी+

    17.20 लाख रुपये

    एक्सटी+ डार्क एडिशन

    17.30 लाख रुपये

    एक्सजेड

    17.65 लाख रुपये

    एक्सजेड ड्यूल टोन

    17.75 लाख रुपये

    एक्सजेड डार्क एडिशन

    17.85 लाख रुपये

    एक्सजेड +

    18.90 लाख रुपये

    एक्सजेड+ ड्यूल टोन

    19 लाख रुपये

    एक्सजेड+ डार्क एडिशन

    19.10 लाख रुपये

    डीजल ऑटोमैटिक

     

    एक्सएमए

    16.40 लाख रुपये

    एक्सजेडए

    18.95 लाख रुपये

    एक्सजेडए ड्यूल टोन

    19.05 लाख रुपये

    एक्सजेडए डार्क एडिशन

    19.15 लाख रुपये

    एक्सजेडए +

    20 लाख रुपये

    एक्सजेडए + ड्यूल टोन

    20.20 लाख रुपये

    एक्सजेडए + डार्क एडिशन

    20.30 लाख रुपये

    यह भी पढ़ें : बीएस6 टाटा हेक्सा 4x4 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

    टाटा हैरियर डार्क एडिशन के इंटीरियर और एक्सटीरियर को एक्सक्लूसिव ब्लैक कलर में पेश किया गया है। इसके इंटीरियर में ब्लैक फिनिश दी गई है जबकि डैशबोर्ड पर वुडन की जगह सिल्वर फिनिश दी गई है। इसमें कोई भी अतिरिक्त फीचर नहीं जोड़े गए हैं। एक्सटी वेरिएंट की तरह इसमें भी टर्न सिग्नल के साथ ड्यूल फंक्शन एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, रियर पार्किंग कैमरा, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल और छह तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए गए हैं। अगर आप कार में सनरूफ फीचर की चाहत रखते हैं तो आप 80,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करके इसका एक्सटी प्लस वेरिएंट ले सकते हैं, इसमें एक्सटी प्लस वेरिएंट से सनरूफ मिलता है।

    टाटा हैरियर एक्सटी वेरिएंट में 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इस वेरिएंट में केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

    टाटा मोटर्स ने कुछ समय पहले कहा था कि वह अपनी सभी कारों के डार्क एडिशन वेरिएंट लाएगी। ऐसे में कहा जा सकता है कि जल्द ही नेक्सन, अल्टरोज और टियागो के भी डार्क एडिशन लॉन्च किया जा सकते हैं।

    टाटा हैरियर का कंपेरिजन एमजी हेक्टर, जीप कंपास और महिंद्रा एक्सयूवी500 से है। हैरियर की प्राइस 13.84 लाख रुपये से 20.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

    was this article helpful ?

    टाटा हैरियर 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on टाटा हैरियर 2019-2023

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience