बीएस6 टाटा हेक्सा 4x4 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: सितंबर 29, 2020 09:11 am । सोनू । टाटा हैक्सा
- 3.3K Views
- Write a कमेंट
- टाटा हेक्सा बीएस6 को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
- इस पर दी गई बैजिंग से पता चलता है कि यह ऑल-व्हील-ड्राइव ऑटोमैटिक वेरिएंट है जिसका बीएस4 वर्जन में अभाव था।
- हेक्सा में 2.2 लीटर बीएस6 डीजल इंजन (156पीएस/400एनएम) दिया जा सकता है।
- इसकी प्राइस 14 लाख रुपये के करीब हो सकती है।
- इसे ग्रेविटास के नीचे पोजिशन किया जाएगा।
टाटा हेक्सा बीएस6 (Tata Hexa BS6) को भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिससे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही यह कार फिर से अपनी वापसी करने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हेक्सा कार एक समय पर कंपनी की फ्लेगशिप गाड़ी रही है लेकिन बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद इसे बंद कर दिया गया था।
हेक्सा के ऑटोमैटिक वेरिएंट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिस पर 4x4 बैजिंग भी देखी गई है। हेक्सा कार में पहली बार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव की सुविधा दी जा रही है जबकि इसके पुराने मॉडल में इसका अभाव था। ऑटो एक्सपो 2020 में कंपनी ने कहा था कि वह अपनी सभी 4x4 गाड़ियों में सफारी एडिशन बैजिंग देगी।
अपकमिंग टाटा हेक्सा में पहले की तरह 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा, हालांकि इस बार इसे बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड करके इसमें शामिल किया जाएगा। इसका पावर आउटपुट पहले की तरह 156पीएस/400एनएम हो सकता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन शामिल किया जा सकता है। इसके शुरूआती वेरिएंट में पहले की तरह रियर-व्हील-ड्राइव जबकि ऊपर वाले वेरिएंट में ऑल-व्हील-ड्राइव की सुविधा दी जाएगी।
एक समय पर फ्लेगशिप कार रह चुकी हेक्सा को ग्रेविटास के नीचे पोजिशन किया जाएगा। ग्रेविटास, हैरियर का ही 7-सीटर वर्जन है। भारत में बीएस6 हेक्सा को दिवाली 2020 तक लॉन्च किया जा सकता है और यह पहले से करीब 50,000 रुपये तक महंगी हो सकती है। इसका कंपेरिजन टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और नई एमजी हेक्टर प्लस से होगा।
यह भी पढ़ें : टाटा जल्द ला सकती है अपनी सभी कारों के डार्क एडिशन, जानिए क्या मिलेगा खास
0 out ऑफ 0 found this helpful