• English
  • Login / Register

टाटा मोटर्स ने एचडीएफसी बैंक से किया करार, अब 799 रुपये की ईएमआई पर मिलेगी कंपनी की कार

प्रकाशित: अक्टूबर 20, 2020 07:02 pm । भानुटाटा नेक्सन 2020-2023

  • 3K Views
  • Write a कमेंट

  • टाटा मोटर्स ने एचडीएफसी बैंक के साथ करार करते हुए ग्राहकों के लिए दो तरह के फाइनेंस ऑप्शंस: ग्रेजुअल स्टेप अप और टीएमएल फ्लेक्सी ड्राइव स्कीम्स किए हैं पेश
  • नेक्सन ईवी समेत दोनों स्कीम टाटा की सभी कारों के लिए होंगी मान्य
  • प्रोडक्ट और वेरिएंट के अनुसार विशेष ब्याज दर पर पहले फाइनेंस ऑप्शन के तहत, ग्राहक 799 रुपये प्रति लाख की कम ईएमआई का लाभ उठा सकेंगे। दो साल बाद बढ़ जाएगी ईएमआई 
  • प्रोडक्ट और वेरिएंट के अनुसार दूसरी तरह की स्कीम्स के तहत ग्राहक हर साल किसी भी तीन महीने तक 789 रुपये प्रति लाख की ईएमआई भर सकेंगे
  • अल्ट्रोज़ और हैरियर समेत टाटा के सभी मॉडल्स की 100 परसेंट एक्स-शोरूम फंडिंग मिलेगी ग्राहकों को 
  • इन फाइनेंस स्कीम के तहत 5 साल तक का दिया जाएगा लोन

ग्राहकों को आकर्षक फाइनेंस स्कीम की पेशकश करने के लिए टाटा मोटर्स ने एचडीएफसी बैंक से हाथ मिलाया है। त्यौहारी सीजन को देखते हुए कंपनी ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दो तरह की फाइनेंस स्कीम:  ‘ग्रैजुअल स्टेप अप स्कीम’ और ‘टीएमएल फ्लेक्सी ड्राइव स्कीम’ लेकर आई है। ग्राहक इन स्कीम का लाभ 20 नंवबर तक उठाते हुए टाटा के प्रोडक्ट लाइनअप में मौजूद हर सेगमेंट की कार खरीद सकेंगे। 

इन स्कीम्स पर डालते हैं एक नजर:

स्कीम 1-ग्रैजुअल स्टेप अप स्कीम

इस स्कीम के तहत प्रोडक्ट और वेरिएंट के अनुसार आकर्षक ब्याज दर पर ग्राहकों को मात्र 799 रुपये प्रति लाख प्रति महीने की ईएमआई भरने का ऑप्शन मिलेगा। स्कीम के अनुसार, भुगतान के आधार पर ईएमआई भुगतान धीरे-धीरे 2 साल की अवधि में बढ़ता रहेगा। 

यह भी पढ़ें: दिवाली 2020 ऑफर्स: क्या अभी कार लेना रहेगा ज्यादा फायदेमंद या दिसंबर तक का करें इंतजार? जानिए यहां

स्कीम 2-टीएमएल फ्लेक्सी ड्राइव स्कीम

फ्लेक्सी ड्राइव स्कीम के तहत ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार साल के किसी भी तीन महीने 789 रुपये प्रति लाख प्रति माह ईएमआई के तौर पर दे सकेंगे। हालांकि ये अमाउंट प्रोडक्ट और वेरिएंट के अनुसार अलग भी हो सकता है। इन स्कीम से ग्राहकों की जेब पर अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा और वो आराम से अपनी ईएमआई भरने की प्लानिंग बेहतर ढंग से कर सकेंगे। 

यह भी पढ़ें: टाटा दिवाली ऑफर: अक्टूबर में हैरियर, नेक्सन, टियागो और टिगॉर पर कीजिए 65,000 रुपये तक की बचत

इसके अलावा कंपनी अपने पोर्टफोलियो में मौजूद हर कार पर ग्राहकों को 100 प्रतिशत एक्सशोरूम फंडिंग की सुविधा भी दे रही है। इन सभी चीजों का फायदा उठाने और इनके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए ग्राहकों को अपने नजदीकी टाटा डीलरशिप पर संपर्क करने या वहां जाने की सलाह दी जाती है। वहीं ग्राहक नजदीकी एचडीएफसी ब्रांच पर जाकर टाटा की कार खरीदने की इच्छुकता दिखाते हैं तो बैंक की तरफ से भी उन्हें इन स्कीम्स की विस्तार से जानकारी दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक की प्राइस में हुआ इजाफा, 26,000 रुपये बढ़ी कार की कीमत

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा नेक्सन 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
p
pareshram vadar
Oct 21, 2020, 4:12:28 PM

dealer contact

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    V
    vijay dhumal
    Oct 20, 2020, 7:07:29 PM

    TENURE SHALL BE MORE TO REPAY LOAN AMOUNT FOR TATA NEXON EV TOP MODEL

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      explore similar कारें

      कार न्यूज़

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience