Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा हैरियर ऑटोमैटिक के इंटीरियर की तस्वीरें हुईं लीक, ऑटो एक्सपो 2020 में होगी शोकेस

संशोधित: फरवरी 03, 2020 02:43 pm | भानु | टाटा हैरियर 2019-2023

  • डैशबोर्ड, सीट्स और गियर लिवर के डिज़ाइन में हुए बदलाव
  • सनरूफ और बड़े व्हील जैसे नए फीचर किए जा सकते हैं शामिल
  • पहले से ज्यादा पावरफुल 2.0 लीटर डीज़ल इंजन का मिलेगा ऑप्शन
  • 1.25 लाख रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक बढ़ सकती है प्राइस

टाटा मोटर्स (Tata Motors) इन दिनों अपनी पॉपुलर एसयूवी हैरियर (Harrier) के ऑटोमैटिक वर्जन पर काम कर रही है जिसे अपकमिंग ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया जाएगा। इंटरनेट पर अब इस एसयूवी के केबिन की तस्वीरें लीक हुईं हैं जिसकी जानकारी हम आप तक पहुंचा रहे हैं।

इस अपकमिंग कार का केबिन लगभग हैरियर के मैनुअल वर्जन जैसा ही नज़र आ रहा है। हालांकि, टाटा नेक्सन ​फेसलिफ्ट (Tata Nexon Facelift) की तरह इसके गियर लिवर पर नई सिल्वर कलर के ट्राय एरो की डिटेलिंग की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि हैरियर ऑटोमैटिक में 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्राउन लैदर अपहोल्स्ट्री, राउंड ड्राइव मोड सलेक्टर और पुल टाइप हैंडब्रेक जैसे फीचर्स भी ​दिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी का टीज़र किया जारी, ऑटो एक्सपो 2020 में होगी शोकेस

हैरियर में मिलने वाले नए फीचर्स की बात करें तो इसमें 18 इंच के बड़े मशीन फिनिशिंग वाले अलॉय व्हील, सनरूफ, ब्लैक रूफ के साथ नया रेड कलर एक्सटीरियर शेड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

टाटा हैरियर ऑटोमैटिक (Tata Harrier Automatic) में हुंडई से लिया गया 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर दिया जाएगा। इस गियरबॉक्स के साथ बीएस6 2.0 लीटर ​डीज़ल इंजन मिलेगा। हैरियर ऑटोमैटिक का आउटपुट पहले से 170 पीएस और 350 एनएम होगा।

यह भी पढ़ें: बीएस6 पेट्रोल इंजन से लैस हुई एमजी हेक्टर, जानिए कितनी बढ़ी प्राइस

वर्तमान में टाटा हैरियर की प्राइस 13.43 लाख रुपये से 17.30 लाख रुपये( एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। इस एसयूवी को बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया जाना अभी बाकी है, ऐसे में इसकी प्राइस 1.25 लाख रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक बढ़ सकती है। पहले की तरह इसका मुकाबला एमजी हेक्टर (MG Hector) और जीप कंपास (Jeep Compass) जैसी पॉपुलर कारों से रहेगा।

साथ ही पढ़ें: 2020 टाटा हैरियर में मिलेगा पैनोरामिक सनरूफ और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, ऑटो एक्सपो 2020 में होगी प्रदर्शित

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 525 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा हैरियर 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टाटा हैरियर 2019-2023

टाटा हैरियर

डीजल16.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत