• English
  • Login / Register

फोक्सवैगन ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी का टीज़र किया जारी, ऑटो एक्सपो 2020 में होगी शोकेस

संशोधित: फरवरी 03, 2020 08:48 am | भानु | फॉक्सवेगन टी-क्रॉस

  • 411 Views
  • Write a कमेंट

  • इंडियन प्लेटफॉर्म एमक्यूबी एओ-आईएन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी ये अपकमिंग कार
  • बीएस6 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से मिलेगी पावर
  • किया सेल्टोस और हुंडई क्रेटा को देगी कड़ी टक्कर 

फोक्सवैगन (Volkswagen) ने आधिकारिक तौर पर अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी का टीज़र जारी कर दिया है। एमक्यूबी एओ-आईएन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड इस कार से आज पर्दा उठाया जाएगा। यह फोक्सवैगन द्वारा भारत में 2021 तक लॉन्च की जाने वाली 4 एसयूवी में से एक है। 

Volkswagen T-Cross

टीज़र इमेज पर गौर करें तो इस नई कार में ट्विन पॉड एलईडी हेडलैंप के साथ डेटाइम रनिंग लैंप, स्प्लिट क्रोम ग्रिल और रूफ रेल दी जा सकती है। इंटरनेशनल मार्केट में यह कॉम्पैक्ट एसयूवी टी-क्रॉस के नाम से उपलब्ध है। ऐसा माना जा रहा है कि इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का इंडियन वर्जन भी टी क्रॉस जैसा हो सकता है। 

यह भी पढ़ें: एमजी मोटर्स ने ज़ारी की अपनी तीसरी एसयूवी 'ग्लॉस्टर' की टीज़र इमेज, ऑटो एक्सपो में होगी शोकेस

इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में बीएस6 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा। इस कार में डीज़ल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा क्योंकि स्कोडा-फोक्सवैगन ने बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद डीज़ल इंजन वाली कारें ना बनाने का फैसला किया है। 

Volkswagen T-Cross

भारत में तैयार किए गए एमक्यूबी एओ-आईएन प्लेटफॉर्म पर स्कोडा की कॉम्पैक्ट एसयूवी भी बेस्ड होगी। इसे अपकमिंग ऑटो एक्सपो में विज़न इन कॉन्सेप्ट नाम से शोकेस किया जाएगा। इसका मुकाबला किया सेल्टोस (Kia Seltos), रेनो डस्टर (Renault Duster), निसान किक्स (Nissan Kicks) और हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) से होगा। इसके अलावा फोक्सवैगन आगामी ऑटो एक्सपो में टिग्वान ऑलस्पेस, टी-रॉक और आई.डी क्रॉज़ II कॉन्सेप्ट को भी शोकेस करेगी। 

यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2020 में रेनो शोकेस करेगी ये कारें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

फॉक्सवेगन टी-क्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on फॉक्सवेगन टी-क्रॉस

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience