एमजी मोटर्स ने ज़ारी की अपनी तीसरी एसयूवी 'ग्लॉस्टर' की टीज़र इमेज, ऑटो एक्सपो में होगी शोकेस
- 1.9K Views
- Write a कमेंट
एमजी इंडिया (MG India) ने भारत में लॉन्च होने वाली अपनी तीसरी एसयूवी ग्लॉस्टर (Gloster) की टीज़र इमेज जारी कर दी है। बॉडी ऑन फ्रेम पर बेस्ड यह थ्री-रो एसयूवी चाइनीज़ मार्केट में बिक्री के लिए पहले से ही उपलब्ध है। चीन में इस कार को 'मैक्सस डी90' के नाम से जाना जाता है। बता दें कि मैक्सस एसएआईसी ग्रुप की ही सहयोगी कंपनी है जिसके पास एमजी मोटर्स का भी अधिग्रहण है।
ग्लॉस्टर एसयूवी के चाइनीज़ मॉडल में 2.0- लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 224 पीएस की पावर और 360 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इस इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। मैक्सस डी 90 एसयूवी के साथ बाई-टर्बो डीजल इंजन भी दिया गया है। यह इंजन 215 पीएस की पावर और 480 एनएम का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। अनुमान है कि कंपनी इसके भारतीय वर्जन ग्लॉस्टर में इन दोनों इंजन का आॅप्शन दे सकती है।
डिज़ाइन की बात करें तो मैक्सस डी 90 के भारतीय वर्जन का लुक चाइनीज़ मॉडल से मिलता-जुलता रखा जा सकता है। हालांकि, इसमें थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिल सकते हैं। टीज़र इमेज पर गौर करें तो इसमें आगे की ओर एमजी बैजिंग वाली फ्रंट ग्रिल के साथ नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं। इसकी लंबाई 5005 मिलीमीटर, चौड़ाई 1932 मिलीमीटर और ऊंचाई 1875 मिलीमीटर हो सकती है। इस लिहाज से ग्लॉस्टर सेगमेंट की सबसे बड़ी एसयूवी साबित होगी।
|
डी90 (चाइनीज़ मॉडल ) |
टोयोटा फॉर्च्यूनर |
फोर्ड एंडेवर |
लंबाई |
5005 मिलीमीटर |
4975 मिलीमीटर |
4903 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1932 मिलीमीटर |
1855 मिलीमीटर |
1869 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1875 मिलीमीटर |
1835 मिलीमीटर |
1837 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2950 मिलीमीटर |
2745 मिलीमीटर |
2950 मिलीमीटर |
एमजी ग्लॉस्टर एक फीचर लोडेड कार होगी क्योंकि इसके चाइनीज़ मॉडल में थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर एडजस्टेबल और वेन्टीलेटेड ड्राइवर सीटें, 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एयर प्यूरीफायर सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
भारत में एमजी ग्लॉस्टर की बिक्री 2020 की दूसरी तिमाही तक शुरू की जा सकती है। लॉन्च होने पर इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर, महिंद्रा अल्टुरस जी4 से होगा। ग्लॉस्टर की प्राइस (Gloster Price) 27 लाख रुपए से 30 लाख रुपए के बीच रखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: जीप कंपास फेसलिफ्ट में मिलेगा 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
0 out ऑफ 0 found this helpful