• English
  • Login / Register

एमजी मोटर्स ने ज़ारी की अपनी तीसरी एसयूवी 'ग्लॉस्टर' की टीज़र इमेज, ऑटो एक्सपो में होगी शोकेस

प्रकाशित: जनवरी 31, 2020 08:28 pm । स्तुतिएमजी d90

  • 1.9K Views
  • Write a कमेंट

Fortuner, Endeavour-rival MG Gloster Teased Ahead Of Auto Expo 2020 Debut

एमजी इंडिया (MG India) ने भारत में लॉन्च होने वाली अपनी तीसरी एसयूवी ग्लॉस्टर (Gloster) की टीज़र इमेज जारी कर दी है। बॉडी ऑन फ्रेम पर बेस्ड यह थ्री-रो एसयूवी चाइनीज़ मार्केट में बिक्री के लिए पहले से ही उपलब्ध है। चीन में इस कार को 'मैक्सस डी90' के नाम से जाना जाता है। बता दें कि मैक्सस एसएआईसी ग्रुप की ही सहयोगी कंपनी है जिसके पास एमजी मोटर्स का भी अधिग्रहण है।

Fortuner, Endeavour-rival MG Gloster Teased Ahead Of Auto Expo 2020 Debut

ग्लॉस्टर एसयूवी के चाइनीज़ मॉडल में 2.0- लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 224 पीएस की पावर और 360 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।  पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इस इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। मैक्सस डी 90 एसयूवी के साथ बाई-टर्बो डीजल इंजन भी दिया गया है। यह इंजन 215 पीएस की पावर और 480 एनएम का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। अनुमान है कि कंपनी इसके भारतीय वर्जन ग्लॉस्टर में इन दोनों इंजन का आॅप्शन दे सकती है। 

डिज़ाइन की बात करें तो मैक्सस डी 90 के भारतीय वर्जन का लुक चाइनीज़ मॉडल से मिलता-जुलता रखा जा सकता है। हालांकि, इसमें थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिल सकते हैं। टीज़र इमेज पर गौर करें तो इसमें आगे की ओर एमजी बैजिंग वाली फ्रंट ग्रिल के साथ नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं। इसकी लंबाई 5005 मिलीमीटर, चौड़ाई 1932 मिलीमीटर और ऊंचाई 1875 मिलीमीटर हो सकती है। इस लिहाज से ग्लॉस्टर सेगमेंट की सबसे बड़ी एसयूवी साबित होगी।   

 

डी90 (चाइनीज़ मॉडल )

टोयोटा फॉर्च्यूनर 

फोर्ड  एंडेवर

लंबाई 

5005 मिलीमीटर

4975 मिलीमीटर

4903 मिलीमीटर

चौड़ाई 

1932 मिलीमीटर

1855 मिलीमीटर

1869 मिलीमीटर

ऊंचाई 

1875 मिलीमीटर

1835 मिलीमीटर

1837 मिलीमीटर

व्हीलबेस 

2950 मिलीमीटर

2745 मिलीमीटर

2950 मिलीमीटर

Fortuner, Endeavour-rival MG Gloster Teased Ahead Of Auto Expo 2020 Debut

एमजी ग्लॉस्टर एक फीचर लोडेड कार होगी क्योंकि इसके चाइनीज़ मॉडल में थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर एडजस्टेबल और वेन्टीलेटेड ड्राइवर सीटें, 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,  360-डिग्री पार्किंग कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एयर प्यूरीफायर सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

भारत में एमजी ग्लॉस्टर की बिक्री 2020 की दूसरी तिमाही तक शुरू की जा सकती है। लॉन्च होने पर इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर, महिंद्रा अल्टुरस जी4 से होगा।  ग्लॉस्टर की प्राइस (Gloster Price) 27 लाख रुपए से 30 लाख रुपए के बीच रखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: जीप कंपास फेसलिफ्ट में मिलेगा 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम  

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

एमजी d90 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on एमजी d90

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience