टाटा ने लॉन्च किया अल्ट्रोज़ का नया मिड वेरिएंट एक्सएम प्लस,कीमत 6.60 लाख रुपये

प्रकाशित: नवंबर 07, 2020 06:38 pm । भानुटाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023

  • 2.4K Views
  • Write a कमेंट

Tata Altroz XM+ Petrol Launched At Rs 6.60 Lakh

  • एक्सएम वेरिएंट से 30,000 रुपये ज्यादा है एक्सएम प्लस वेरिएंट की प्राइस
  • एक्सएम और एक्सटी वेरिएंट्स के बीच में किया गया है पोजिशन
  • फिलहाल इसमें पेट्रोल इंजन का ही मिलेगा ऑप्शन,दिसंबर तक लॉन्च हो सकता है डीजल वर्जन

टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज के पेट्रोल मॉडल का नया एक्सएम प्लस वेरिएंट लॉन्च किया है। एक्सएम वेरिएंट के मुकाबले इसकी कीमत 30,000 रुपये ज्यादा है जो 6.30 लाख रुपये में आता है। अल्ट्रोज के वेरिएंट लाइनअप में एक्सएम प्लस को मिलाकर अब 6 वेरिएंट हो गए हैं। 

Tata Altroz XM+ Petrol Launched At Rs 6.60 Lakh

जैसा कि नाम से ही पता चलता है एक्सएम प्लस वेरिएंट अल्ट्रोज के एक्सएम वेरिएंट पर ही बेस्ड है मगर,इसमें कुछ एक्सट्रा फीचर्स दिए गए हैं। एक्सएम वेरिएंट के मुकाबले एक्सएम प्लस में  एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट,स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और रिमोट फोल्डेबल की जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें कवर्स के साथ 16 इंच के बड़े व्हील्स भी दिए गए हैं जबकि एक्सएम वेरिएंट में 14 इंच के व्हील्स दिए गए हैं। 

इसमें बाकी के फीचर्स एक्सएम वेरिएंट वाले ही हैं जिनमें एबीएस एवं ईबीडी,रियर पार्किंग सेंसर,आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स,पावर विंडो,सेंट्रल लॉकिन्ग,मल्टीपल ड्राइविंग मोड्स,इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल एंड फोल्डेबल ओआरवीएम्स,एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट,मैनुअल एसी एंड टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग शामिल हैं। 

टॉप वेरिएंट एक्सटी के कंपेरिजन में एक्सएम प्लस में रियरव्यू कैमरा,दो ट्वीटर्स,एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स,इंजन आइडल स्टार्ट/स्टॉप,क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो एसी जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं।

फिलहाल टाटा अल्ट्रोज़ का नया एक्सएम प्लस वेरिएंट 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन वाला वर्जन दिसंबर में पेश किया जाएगा जो 90 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन के साथ भी 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा जाएगा। 

टाटा मोटर्स अल्ट्रोज़ टर्बो को भी जल्द लॉन्च करेगी। ये 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का टर्बोचार्ज्ड वर्जन होगा। 

Tata Altroz XM+ Petrol Launched At Rs 6.60 Lakh

यह भी पढ़ें: टाटा अल्ट्रोज़ टर्बो पेट्रोल 110 पीएस की पावर करेगी जनरेट, जल्द होगी लॉन्च

Tata Altroz XM+ Petrol Launched At Rs 6.60 Lakh
बता दें कि टाटा अल्ट्रोज़ की प्राइस 5.44 लाख रुपये से लेकर 9.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। अल्ट्रोज का मुकाबला मारुति बलेनो/टोयोटा ग्लैंजा,नई हुंडई आई20,होंडा जैज और फोक्सवैगन पोलो से है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience