• English
  • Login / Register

टाटा अल्ट्रोज Vs मारुति बलेनो Vs टोयोटा ग्लैंजा: सीएनजी माइलेज कंपेरिजन

प्रकाशित: अगस्त 11, 2023 06:35 pm । भानुटाटा अल्ट्रोज़

  • 4.5K Views
  • Write a कमेंट

Tata Altroz CNG Vs Maruti Baleno CNG

प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में यदि आप कोई सीएनजी कार ढूंढ रहे हैं तो आपको टाटा अल्ट्रोज, मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा के तौर पर 3 चॉइस मिलेगी। तीनों कारों की कीमत लगभग समान है और इनकी फीचर लिस्ट भी लगभग एक जैसी है। 

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी कार को मई 2023 में लॉन्च किया गया था और अब जाकर टाटा ने इसके माइलेज जानकारी दी है। हमनें यहां माइलेज के मोर्चे पर अल्ट्रोज, बलेनो और ग्लैंजा के सीएनजी मॉडल का कंपेरिजन किया है जिसपर आप भी डालिए एक नजर:

माइलेज कंपेरिजन

Tata Altroz CNG

स्पेसिफिकेशन

अल्ट्रोज

बलेनो/ग्लैंजा

इंजन

1.2-लीटर पेट्रोल सीएनजी

1.2-लीटर पेट्रोल सीएनजी

पावर

73.5 पीएस

77.5 पीएस

टॉर्क

103एनएम

98.5एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल

5-स्पीड मैनुअल

सर्टिफाइड माइलेज

26.2किलोमीटर प्रति किलोग्राम

30.61 किलोमीटर प्रति किलोग्राम

अल्ट्रोज सीएनजी के मुकाबले बलेनो और ग्लैंजा सीएनजी का माइलेज 4 किलोमीटर प्रति किलोग्राम ज्यादा बताया गया है। ऑन पेपर्स तो ऑल्ट्रोज ज्यादा टॉर्क डिलीवर करती है, मगर इससे बलेनो ज्यादा पावरफुल सीएनजी कार है। तीनों ही कारों में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। 

अल्ट्रोज की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया गया ड्युअल सिलेंडर सेटअप है, जिससे इस कार में काफी ज्यादा बूट स्पेस (210 लीटर) मिलता है। 

यह भी पढ़ें: टोयोटा ग्लैंजा Vs हुंडई आई20 एन लाइन Vs टाटा अल्ट्रोज : स्पेसिफिकेशन और प्रेक्टिकैलिटी कंपेरिजन

फीचर पैक्ड सीएनजी ऑप्शंस

Maruti Baleno Side

इन तीनों प्रीमियम सीएनजी हैचबैक्स में काफी फीचर्स कॉमन हैं जिनमें ऑटोमैटिक एसी, क्रूज़ कंट्रोल, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक रियर पार्किंग कैमरा शामिल है। हालांकि बलेनो/ग्लैंजा में 6 एयरबैग और हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी जैसे फीचर्स का एडवांटेज भी मिलता है। अल्ट्रोज की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, रेन-सेंसिंग वाइपर, एम्बिएंट लाइटिंग, एक डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। 

प्राइस कंपेरिजन

toyota glanza vs hyundai i20 n line vs tata altroz

 

अल्ट्रोज सीएनजी

बलेनो सीएनजी

ग्लैंजा सीएनजी

प्राइस रेंज

7.55 लाख रुपये से लेकर  10.55 लाख रुपये

8.35 लाख रुपये से लेकर  9.28 लाख रुपये

8.60 लाख रुपये से लेकर  9.63 लाख रुपये

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी 6 वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिससे अलग अलग तरह के बजट वालों को अच्छी खासी चॉइस मिल जाती है। बलेनो और ग्लैंजा में केवल दो वेरिएंट्स में ही सीएनजी का ऑप्शन दिया गया है। 

ये भी देखें: टाटा अल्ट्रोज ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा अल्ट्रोज़ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience