टाटा अल्ट्रोज का कौनसा वेरिएंट रहेगा ज्यादा बेहतर, जानिए यहां
प्रकाशित: जनवरी 27, 2020 01:47 pm । सोनू
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने हाल ही में अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज (Altroz) को भारत में लॉन्च किया है। इसकी प्राइस 5.29 लाख रुपये से शुरू होती है। यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। यह कार पांच वेरिएंट एक्सई, एक्सएम, एक्सटी, एक्सजेड और एक्सजेड (ओ) में उपलब्ध है। टाटा अल्ट्रोज का कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर, जानिए यहां:-
टाटा अल्ट्रोज वेरिएंट वाइज प्राइस
वेरिएंट |
पेट्रोल |
डीजल |
एक्सई |
5.29 लाख रुपये |
6.99 लाख रुपये |
एक्सएम |
6.15 लाख रुपये |
7.75 लाख रुपये |
एक्सटी |
6.84 लाख रुपये |
8.44 लाख रुपये |
एक्सजेड |
7.44 लाख रुपये |
9.04 लाख रुपये |
एक्सजेड (ओ) |
7.69 लाख रुपये |
9.29 लाख रुपये |
- हाई स्ट्रीट गोल्ड
- स्काईलाइन सिल्वर
- डाउनटाउन रेड
- मिडटाउन ग्रे
- एवेन्यू व्हाइट
स्टैंडर्ड फीचर्स
- ड्यूल फ्रंट एयरबैग
- ईबीडी के साथ एबीएस और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल
- रियर पार्किंग सेंसर
- इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल
- आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर
- ड्राइवर और को-ड्राइवर सीटबेल्ट रिमाइंडर
- लोड लिमिटर के साथ फ्रंट सीटबेल्ट
- स्पीड अलर्ट सिस्टम
- इंपेक्ट सेंसिंग डोर लॉक
टाटा अल्ट्रोज एक्सई
- एक्सटीरियर: बॉडी कलर बंपर और डोर हेंडल, ब्लैक ओआरवीएम, ड्यूल चेंबर हेडलैंप, हब कैप, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, टेलगेट पर पियानो ब्लैक पट्टी, ब्लैक बी-पिलर, 90 डिग्री ऑपनिंग डोर और 14 इंच स्टील व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- इंटीरियर: फ्लैट-बोटम स्टीयरिंग व्हील, डैशबोर्ड पर सिल्वर फिनिश, 4.0 इंच एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट डोर में छाता रखने का होल्डर स्पेस, एडजस्टेबल फ्रंट सीट हेडरेस्ट और फ्लैट रियर फ्लोर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- कंफर्ट: ड्राइव मोड (ईको और सिटी), फ्रंट पावर विंडो, मैनुअल एसी, फ्रंट पावर आउटलेट और ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- ऑडियो: नहीं
निष्कर्ष: यह अल्ट्रोज का एंट्री-लेवल वेरिएंट है। इसमें पैसेंजर कंफर्ट के लिए ज्यादा फीचर्स नहीं दिए गए हैं, हालांकि कीमत के हिसाब से इसकी फीचर लिस्ट काफी सही है। सगमेंट में यह सबसे अफॉर्डेबल कार है जिसमें बीएस6 इंजन दिए गए हैं। इसके पेट्रोल मॉडल की डिमांड ज्यादा है।
फैक्ट्री फिटेड कस्टमाइज ऑप्शन
रिदम पैक: 25,000 रुपये
इस पैक के जरिए आप एक्सई वेरिएंट में 3.5 इंच डिस्प्ले वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, 2-स्पीकर्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स जुड़ा सकते हैं। इसके अलावा आप इसमें ड्यूल हॉर्न और रिमोट की जैसे फीचर्स भी शामिल करवा सकते हैं।
निष्कर्ष: हम इस पैकेज को लेने की सलाह नहीं देते, क्योंकि बाजार में थर्ड-पार्टी ऑडियो सिस्टम और अन्य फीचर्स इससे कम प्राइस में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें : टाटा टिगॉर फेसलिफ्ट हुई लॉन्च, कीमत 5.75 लाख रुपये से शुरू
टाटा अल्ट्रोज एक्सएम
- एक्सटीरियर: हाफ व्हील कैप
- इंटीरियर: ड्राइवर साइड फुटवेल मूड लाइटिंग और रियर पार्सल ट्रे
- कंफर्ट: रियर पावर विंडो, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और ऑटोफोल्ड ओआरवीएम
- ऑडियो: रेडियो और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला 3.5 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 2-स्पीकर्स
निष्कर्ष: यह एंट्री-लेवल वेरिएंट से ऊपर वाला वेरिएंट है। इसमें आपको कुछ ज्यादा कंफर्ट फीचर्स मिलेंगे, जिनमें पावर एडजस्टेबल ऑटोफोल्ड ओआरवीएम और रियर पावर विंडो जैसे फीचर भी शामिल हैं। अगर आप बजट थोड़़ा सा बढ़ाते हैं तो यह वेरिएंट आपके लिए ज्यादा सही रहेगा। हालांकि इसमें आपको हाइड एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, मैनुअल डे-नाइट इनसाइड रियर व्यू मिरर जैसे बेसिक फीचर्स की कमी महसूस होती है।
फैक्ट्री फिटेड कस्टमाइज ऑप्शन
रिदम पैक: 39,000 रुपये
इस पैक के जरिए आप एक्सएम वेरिएंट में 7.0 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, 4-स्पीकर्स, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, रिवर्स कैमरा, ड्यूल हॉर्न और रिमोट की जैसे फीचर्स भी शामिल करवा सकते हैं।
स्टाइल पैक: 34,000 रुपये
इस पैक के जरिए आप एक्सएम वेरिएंट में 16 इंच स्टील व्हील, कॉन्ट्रास्ट ब्लैक रूफ, बॉडी कलर ओआरवीएम, फ्रंट व रियर बंपर पर एलईडी डीआरएलएस जैसे फीचर्स लगवा सकते हैं।
निष्कर्ष: इन दोनों में स्टाइल पैक ज्यादा वैल्यू-फोर-मनी साबित होता है।
यह भी पढ़ें : भारत में लॉन्च हुई टाटा टियागो फेसलिफ्ट, कीमत 4.60 लाख से शुरू
टाटा अल्ट्रोज एक्सटी
- सेफ्टी: पेरीमैट्रिक अलार्म सिस्टम, फ्रंट फॉग लैंप, एलईडी डीआरएलएस, कॉर्नरिंग फंक्शन और ड्यूल हॉर्न
- एक्सटीरियर: 16 इंच स्टील व्हील
- इंटीरियर: डैशबोर्ड पर सेटिन क्रोम फिनिश, को-ड्राइवर फुटवेल मूड लाइटिंग, कूल्ड ग्लवबॉक्स, इल्लुमिनेशन, मैनुअल डे-नाइट आईआरवीएम
- कंफर्ट: रिवर्स पार्किंग कैमरा (डायनामिक गाइडलाइन के साथ), वॉइस अलर्ट (ऑपन डोर, सीटबेल्ट रिमाइंडर और ड्राइव मोड के लिए), फास्ट यूएसबी चार्जर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, आईडल स्टॉप-स्टार्ट फंक्शन (केवल पेट्रोल में), क्रूज कंट्रोल, रिमोट की-लैस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और फोलो-मी-होम हेडलैंप
- ऑडियो: एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह सिस्टम 4-स्पीकर्स और 2-ट्विटर्स से जुड़ा है। इसे आप वॉइस कमांड से भी ऑपरेट कर सकते हैं।
निष्कर्ष: यह एक्सटी वेरिएंट से नीचे की रेंज वाला वेरिएंट है। इसमें आपको एक्सएम से ज्यादा फीचर्स मिलेंगे। इसमें क्रूज कंट्रोल, एलईडी डीआरएलएस, कूल्ड ग्लवबॉक्स और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि इसमें भी आपको हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट नहीं मिलेगी।
यह भी पढ़ें : टाटा ने दिखाई 2020 हैरियर की झलक, सनरूफ और बड़े अलॉय व्हील्स आए नज़र
फैक्ट्री फिटेड कस्टमाइज ऑप्शन
लक्स पैक: 39,000 रुपये
अगर आप कंफर्ट को ज्यादा अहमियत देते हैं लेकिन टॉप वेरिएंट जितना बजट नहीं है, तो इस एसेसरीज पैक के जरिए अपनी जरूरते पूरी कर सकते हैं। इसमें आपको लैदर चढ़ा स्टीयरिंग व्हील, गियर लेअर, रियर सीट आर्मरेस्ट और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा 16 इंच के नए स्टील व्हील, बॉडी कलर ओआरवीएम, ब्लैक कॉन्ट्रास्ट रूफ और रियर फॉग लैंप जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
निष्कर्ष: अगर आप प्रीमियम कार की चाहत रखते हैं और बजट को ज्यादा नहीं बढ़ाना चाहते तो यह वेरिएंट आपके लिए सही रहेगा। आप कस्टमाइज ऑप्षन के जरिए इसे और प्रीमियम बना सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको अतिरिक्त राशि का भुगतान करना होगा।
यह भी पढ़ें : ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में टाटा टियागो और टिगॉर फेसलिफ्ट को मिली इतनी रेटिंग
टाटा अल्ट्रोज एक्सजेड
- सेफ्टी: हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट, रियर डिफॉगर, रियर वाइपर और वॉश सिस्टम, रियर फॉग लैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर और ऑटो हेडलैंप
- एक्सटीरियर: 16 इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, फ्लैट फ्रंट वाइपर ब्लैड और प्रोजेक्टर हेडलैंप
- इंटीरियर: मैटल फिनिश इनसाइड डोर हेंडल, लैदर चढ़ा स्टीयरिंग व्हील, गियर लेअर, डैशबोर्ड आईलैंड मूड लाइटिंग, फुल फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री, ग्लवबॉक्स में रिट्रेक्टेबल ट्रे, सनग्लास होल्डर, रियर सीट आर्मरेस्ट और स्टोरेज के साथ फ्रंट स्लाइडिंग आर्मरेस्ट
- कंफर्ट: हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर पावर आउटलेट, रियर एसी वेंट, ऑटो एसी, रियर सीट एडजस्टेबल हेडरेस्ट, वीयरेबल की, नेविगेशन सपोर्ट 7.0 इंच टीएफटी डिस्प्ले
निष्कर्ष
यह टॉप वेरिएंट है। इसमें आपको वे सभी फीचर्स मिलेंगे, जो इस सेगमेंट की कार में होने चाहिए। हालांकि इसके लिए आपको अपना बजट बढ़ाना पड़ेगा। इसमें पीछे वाले पैंसेजर की सुविधा के लिए कंपनी ने रियर एसी वेंट भी दिए हैं।
फैक्ट्री फिटेड कस्टमाइज ऑप्शन
अर्बन पैक: 30,000 रुपये
इंटीरियर को और ज्यादा प्रीमियम टच देने के लिए आप अर्बन पैक का विकल्प भी चुन सकते हैं, इसमें आपको डैशबोर्ड के चारों ओर एक्सटीरियर कलर इनसर्ट मिलेगा। इसके अलावा बॉडी कलर ओआरवीएम और कॉन्ट्रास्ट ब्लैक रूफ जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
निष्कर्ष: अर्बन पैक में आपको काम आने वाले ज्यादा फीचर्स नहीं मिलेंगे, ऐसे में हम आपको यह पैक नहीं लेने की सलाह देंगे।
टाटा अल्ट्रोज एक्सजेड (ओ)
- एक्सटीरियर: ब्लैक कॉन्ट्रास्ट रूफ
निष्कर्ष : इसमें एक्सजेड वेरिएंट वाले सभी फीचर्स दिए गए हैं, हालांकि अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर इसमें कॉन्ट्रास्ट ब्लैक रूफ दी गई है। अगर आप एक्सजेड वेरिएंट को कस्टाइम कराने का विचार कर रहे हैं तो इसके बजाय एक्सजेड (ओ) वेरिएंट लेना ज्यादा सही रहेगा।
यह भी पढ़ें : कल लॉन्च होगी टाटा नेक्सन ईवी