• English
  • Login / Register

टाटा ने दिखाई 2020 हैरियर की झलक, सनरूफ और बड़े अलॉय व्हील्स आए नज़र

प्रकाशित: जनवरी 22, 2020 07:26 pm । भानुटाटा हैरियर 2019-2023

  • 4.9K Views
  • Write a कमेंट

  • टाटा ने अल्ट्रोज़ को लॉन्च करने के साथ ही 2020 हैरियर की टीज़र इमेज की जारी 
  • सनरूफ और बड़े अलॉय व्हील्स मिलेंगे
  • हैरियर में 2.0 लीटर बीएस6 डीज़ल इंजन के साथ मिलेगा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन 
  • इसे ऑटो एक्सपो 2020 में टाटा ग्रेविटास के साथ किया जाएगा लॉन्च 

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने 2020 हैरियर (2020 Harrier) की टीजर इमेज जारी की है। कंपनी ने प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज, फेसलिफ्ट नेक्सन, बीएस6 टियागो और 2020 नेक्सन फेसलिफ्ट के लॉन्च इवेंट में इस कार की झलक दिखाई है। 

कंपनी द्वारा जारी इमेज के अनुसार 2020 टाटा हैरियर (2020 Tata Harrier) में अब ब्लैक रूफ के साथ नए रेड एक्सटीरियर कलर का ऑप्शन भी मिलेगा। टाटा हैरियर को पसंद करने वालों के लिए खुशखबरी ये है कि अब इस एसयूवी में सनरूफ और बड़े अलॉय का फीचर भी मिलने जा रहा है। 

भारत में लॉन्च हुई टाटा टियागो फेसलिफ्ट, कीमत 4.60 लाख से शुरू

हैरियर के मौजूदा टॉप मॉडल में 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं और अब इसमें इससे भी बड़े अलॉय व्हील दिए जाएंगे, जिनका साइज़ 18 इंच का हो सकता है। 2019 में हैरियर को बिना सनरूफ के लॉन्च किया गया था लेकिन बाद में यह फीचर एसेसरीज़ के रूप में इसमें शामिल किया गया था। 2020 हैरियर में फैक्ट्री फिटेड सनरूफ मिलेगा, जिसके चलते यह मुख्य प्रतिद्वंदी एमजी हेक्टर (MG Hector) को अच्छे से टक्कर दे पाएगी। 

टाटा टिगॉर फेसलिफ्ट हुई लॉन्च, कीमत 5.75 लाख रुपये से शुरू

नई टाटा हैरियर में फिएट से लिया गया 2.0 लीटर डीज़ल इंजन ही मिलेगा। हालांकि, नई हैरियर में यह इंजन बीएस6 (BS-6) नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेडेड होगा। इसके अलावा कंपनी इस अपकमिंग कार में पहली बार ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी देने जा रही है। इन अपडेट्स के बाद टाटा हैरियर पहले से ज्यादा महंगी हो सकती है और ये तमाम फीचर्स नए वेरिएंट एक्सज़ेड प्लस (Harrier XZ+) में मिलेंगे। 

यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया नेक्सन का फेसलिफ्ट अवतार, कीमत 6.95 लाख रुपये से शुरू

वर्तमान में टाटा हैरियर की प्राइस (Tata Harrier Price) 13.43 लाख रुपये से लेकर 17.3 लाख रुपये के बीच है। पहले की तरह न्यू टाटा हैरियर (New Tatat Harrier) का मुकाबला एमजी हेक्टर, जीप कंपास, हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस और महिंद्रा एक्सयूवी500 से होगा। टाटा मोटर्स नई हैरियर को ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च कर सकती है। इसी दौरान कंपनी 7-सीटर हेक्टर को भी लॉन्च करेगी, हालंकि इसे ग्रेविटास नाम से उतारा जाएगा।


यह भी पढ़ें: टाटा अल्ट्रोज हुई लॉन्च, कीमत 5.29 लाख रुपये से शुरू

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा हैरियर 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
sangeeta dias
Jan 23, 2020, 11:06:20 AM

Is harrier meeting any connected features like voice command, like Kia???

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience