Login or Register for best CarDekho experience
Login

टेस्टिंग के दौरान नज़र आया टाटा अल्ट्रोज़ का टर्बो वेरिएंट, जल्द हो सकता है लॉन्च

प्रकाशित: फरवरी 28, 2020 12:19 pm । स्तुतिटाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023

टाटा मोटर्स (Tata Motors) जल्द ही अपनी पहली प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ का टर्बो वेरिएंट (Altroz Turbo Variant) भारत में लॉन्च कर सकती है। हाल ही में इसे टेस्ट करते देखा गया है। टेस्टिंग मॉडल पर एक्स451 1.2 विजीटीसी बीएस6 स्टीकर लगा है।

कंपनी ने अल्ट्रोज़ का टर्बो वर्जन इससे पहले 2019 जिनेवा मोटर शो के दौरान शोकेस किया था। इसमें 1.2-टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया था। यह इंजन 102 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। अनुमान है कि यह नेक्सन वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन हो सकता है जिसे इसमें डिट्यून्ड वर्जन में पेश किया जा सकता है। मोटर शो में शोकेस हुए मॉडल में इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) का ऑप्शन दिया गया था। माना जा रहा है कि इसके प्रोडक्शन मॉडल में डीसीटी गियरबॉक्स का भी विकल्प रखा जा सकता है। इस अपकमिंग कार के सही स्पेसिफिकेशन फिलहाल सामने नहीं आए हैं। उम्मीद है कि अल्ट्रोज़ हैचबैक का टर्बो वर्जन जिनेवा मोटर शो में प्रदर्शित हुए मॉडल वाला ही पावर और टॉर्क आउटपुट देने में सक्षम होगा।

लॉन्च होने पर अल्ट्रोज़ के इस स्पोर्टी वर्जन का कम्पेरिज़न फोक्सवैगन पोलो जीटी टीएसआई और अपकमिंग 2020 हुंडई आई20 टर्बो से होगा। अनुमान है कि इसकी प्राइस अल्ट्रोज़ पेट्रोल (टॉप वेरिएंट) से ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में अल्ट्रोज़ पेट्रोल के टॉप वेरिएंट की कीमत 7.69 लाख रुपए (एक्स-शोरूम इंडिया) है।

बता दें कि भारत में 1 अप्रैल 2020 से बीएस6 नॉर्म्स लागू होने जा रहे हैं, ऐसे में मारुति अपनी बलेनो आरएस को पहले ही बंद कर चुकी है। वहीं, 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस मौजूदा फोक्सवैगन पोलो जीटी टीएसआई को जल्द बीएस6 नॉर्म्स से लैस 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से बदला जाएगा। अनुमान है कि टाटा मोटर्स अल्ट्रोज़ के टर्बो वेरिएंट (Altroz Turbo) को 2020 के मध्य तक लॉन्च कर सकती है।

यह भी पढ़ें : फरवरी डिस्काउंट ऑफर्स : इस महीने टाटा की बीएस4 कारों पर मिल रही है 2.15 लाख रुपये तक की बंपर छूट

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 6971 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

p
prashant kumar
Mar 3, 2020, 7:24:12 PM

Tata altoz which variant to buy ? I am looking for city driving with safety and good milage. plz suggest Also my budget is approx 7L.

Read Full News

और देखें on टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023

टाटा अल्ट्रोज़

पेट्रोल19.33 किमी/लीटर
सीएनजी26.2 किलोमीटर/ किलोग्राम
डीजल23.64 किमी/लीटर
View May ऑफर

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत