Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा अल्ट्रोज और पंच सीएनजी की लॉन्च टाइमलाइन हुई कन्फर्म

संशोधित: फरवरी 02, 2023 07:15 pm | स्तुति | टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023
  • टाटा ने अल्ट्रोज और पंच सीएनजी से ऑटो एक्सपो 2023 में पर्दा उठाया था।

  • कंपनी ने फिलहाल इनकी बूट स्पेस का खुलासा नहीं किया है।

  • अल्ट्रोज और पंच के स्टैंडर्ड वर्जन में क्रमशः 345 लीटर और 366 लीटर की लगेज स्पेस मिलती है।

  • इन दोनों ही मॉडल्स में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो सीएनजी मोड पर 77 पीएस की पावर और 97 एनएम का टॉर्क देता है।

  • टाटा इन दोनों ही कारों में सीएनजी का ऑप्शन मिड और टॉप वेरिएंट के साथ दे सकती है।

  • इनकी प्राइस मौजूदा पेट्रोल वेरिएंट्स से एक लाख रुपए ज्यादा रखी जा सकती है।

टाटा भारत में कारों के साथ पेश की जा रही सीएनजी किट में कुछ बदलाव लाने जा रही है। कंपनी अपने अपकमिंग सीएनजी मॉडल में ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी देगी। सबसे पहले यह सेटअप ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस हुई अल्ट्रोज़ और पंच कार के साथ मिलेगा। कंपनी ने अब पंच और अल्ट्रोज सीएनजी की लॉन्चिंग भी कन्फर्म कर दी है, भारत में इन दोनों मॉडल्स को अगले वित्तीय वर्ष (2023-24) की पहली छह माही में लॉन्च किया जाएगा।

स्प्लिट-टैंक सेटअप दिए जाने से अब सीएनजी कार के मालिकों को अपनी गाड़ी में अच्छा बूट स्पेस मिल सकेगा। टाटा ने फिलहाल इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी है कि अल्ट्रोज और पंच सीएनजी में कितना बूट स्पेस मिलेगा। वहीं, अल्ट्रोज और पंच के स्टैंडर्ड वर्जन में क्रमशः 345 लीटर और 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

अल्ट्रोज और पंच के सीएनजी वर्जन में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 77 पीएस की पावर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं, इनके स्टैंडर्ड पेट्रोल वर्जन में यह इंजन 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। अल्ट्रोज और पंच के सीएनजी वेरिएंट्स के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही मिलेगा, जबकि इनके रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट्स के साथ 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: जल्द टाटा हैरियर और सफारी में मिलेगी एडीएएस टेक्नोलॉजी

अनुमान है कि कंपनी अल्ट्रोज और पंच कार में सीएनजी का ऑप्शन मिड और टॉप वेरिएंट के साथ दे सकती है। इन दोनों ही कारों के सीएनजी वर्जन में वॉइस-एनेबल्ड सनरूफ, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और छह एयरबैग्स जैसे फीचर्स कॉमन मिलेंगे।

इन दोनों ही मॉडल्स की प्राइस पेट्रोल वेरिएंट्स से एक लाख रुपए ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में अल्ट्रोज कार की कीमत 6.35 लाख रुपए से 10.25 लाख रुपए के बीच है, जबकि पंच कार के पेट्रोल वेरिएंट्स की प्राइस 6 लाख रुपए से शुरू होकर 9.54 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। सेगमेंट में अल्ट्रोज सीएनजी का मुकाबला मारुति बलेनो सीएनजी और टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी से होगा। जबकि, पंच सीएनजी का मुकाबला किसी भी कार से नहीं रहेगा।

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 693 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

टाटा अल्ट्रोज़

पेट्रोल19.33 किमी/लीटर
सीएनजी26.2 किलोमीटर/ किलोग्राम
डीजल23.64 किमी/लीटर
View May ऑफर

टाटा पंच

पेट्रोल20.09 किमी/लीटर
सीएनजी26.99 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत