किआ कैरेंस क्लाविस के मिड-वेरिएंट एचटीके में क्या कुछ मिलता है खास, इन 12 तस्वीरों के जरिए जानिए यहां
किआ कैरेंस क्लाविस एमपीवी के मिड-वेरिएंट एचटीके में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, लेकिन इसके साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है
किआ कैरेंस क्लाविस भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह गाड़ी सात वेरिएंट : एचटीई, एचटीई (ओ), एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीके प्लस (ओ), एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस में आती है। इसका मिड-वेरिएंट एचटीके एलईडी डीआरएल्स, रूफ रेल्स और डुअल टोन ब्लैक और बेज कलर केबिन थीम के साथ काफी प्रीमियम लगता है। किआ कैरेंस क्लाविस के मिड-वेरिएंट एचटीके में क्या कुछ मिलता है खास, तस्वीरों के जरिए डालेंगे इस पर एक नजर :-
आगे की डिजाइन
किआ कैरेंस क्लाविस कार के मिड-वेरिएंट एचटीके में बेस वेरिएंट की तरह हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट दी गई है। आगे की तरफ इसमें इन्वर्टेड वी शेप्ड एलईडी डीआरएल्स दी गई है जो काफी मॉडर्न और स्टाइलिश लगती है।
आगे की तरफ इसमें ब्लेंक आउट ग्रिल दी गई है और बंपर के निचले हिस्से पर फॉक्स स्किड प्लेट के साथ ब्लैक रग्ड पोर्शन दिया गया है। इस वेरिएंट में ड्राइवर असिस्टेंस फीचर या 360-डिग्री कैमरा सेटअप नहीं दिया गया है, लेकिन इसमें फ्रंट पार्किंग सेंसर मिलते हैं।
साइड
साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें 15-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो बताते हैं कि यह इसका नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल वेरिएंट है। यदि आप इसका डीजल या टर्बो-पेट्रोल इंजन चुनते हैं तो आपको 16-इंच स्टील रिम्स के साथ स्टाइलिश व्हील कवर मिलेंगे। इसमें व्हील आर्क और दरवाजे के निचले हिस्से पर ब्लैक क्लैडिंग दी गई है।
इसमें एचटीई (ओ) वेरिएंट वाला शार्क फिन एंटीना और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम्स) दिए गए हैं। इस वेरिएंट में सिल्वर रूफ रेल्स भी दिए गए हैं।
पीछे की डिजाइन
किआ कैरेंस क्लाविस कार के मिड-वेरिएंट एचटीके में पीछे की तरफ रैपअराउंड एलईडी टेललाइट दी गई है, लेकिन इसे टॉप वेरिएंट की तरह लाइटबार से कनेक्ट नहीं किया गया है। इसकी बजाए इसमें टेललाइट को कनेक्ट करती ग्लॉस ब्लैक ट्रिम दी गई है।
इसमें रियर बंपर पर भी ब्लैक क्लैडिंग और फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। पीछे की तरफ इसमें शार्क फिन एंटीना और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर भी दिया गया है।
इंटीरियर
किआ कैरेंस क्लाविस एमपीवी के एचटीके वेरिएंट में केबिन के अंदर डुअल-टोन ब्लैक और बेज कलर थीम दी गई है, लेकिन सीटों पर इसमें ब्लैक सेमी-लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है।
इसमें डैशबोर्ड पर सिल्वर ट्रिम के साथ डार्क ग्रे कलर फिनिश, 4 स्पोक ब्लैक स्टीयरिंग व्हील, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और डेडिकेटेड फिजिकल बटन और नॉब के साथ 8-इंच टचस्क्रीन दी गई है।
इस वेरिएंट में इंफोटेनमेंट सिस्टम के नीचे की तरफ एसी कंट्रोल पैनल दिया गया है, लेकिन टॉप एचटीएक्स प्लस वेरिएंट के मुकाबले इसमें एसी के एयरफ्लो और टेम्प्रेचर को एडजस्ट करने के लिए डेडिकेटेड फिजिकल कंट्रोल्स दिए गए हैं। इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट में इंफोटेनमेंट और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के लिए स्वेपेबल पैनल दिया गया है।
क्लाविस एचटीके वेरिएंट 7-सीटर ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमें मिडल रो पर सेंटर आर्मरेस्ट की सुविधा दी गई है।
यह भी पढ़ें : 2025 किआ कैरेंस क्लाविस vs टोयोटा इनोवा क्रिस्टा : कौनसी एमपीवी कार को खरीदना है बेहतर ऑप्शन, जानिए यहां
फीचर व सेफ्टी
इस वेरिएंट में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 स्पीकर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, ऑटो एसी, फ्रंट और मिडल रो विंडो पर पावर विंडो, कीलेस एंट्री, सेकंड रो पैसेंजर के लिए सनशेड और टिल्ट-एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर दिए गए हैं।
जबकि, इसके टॉप वेरिएंट में डुअल 12.3-इंच स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरी ड्राइवर डिस्प्ले के लिए), पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जर, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर मिलते हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल, और सभी व्हील्स पर डिस्क ब्रेक जैसे फीचर दिए गए हैं। जबकि, इसके टॉप वेरिएंट में 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर दिए गए हैं।
इंजन ऑप्शन
किआ कैरेंस क्लाविस कार में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिनकी डिटेल कुछ इस प्रकार है :-
इंजन |
1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन |
1.5-लीटर डीजल |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल |
पावर |
115 पीएस |
116 पीएस |
160 पीएस |
टॉर्क |
144 एनएम |
250 एनएम |
253 एनएम |
ट्रांसमिशन* |
6-स्पीड एमटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी |
*आईएमटी = क्लचलेस मैनुअल ट्रांसमिशन, डीसीटी = डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, एटी = टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
इस एमपीवी कार के मिड-वेरिएंट एचटीके में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिसके साथ केवल मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।
प्राइस व कंपेरिजन
किआ कैरेंस क्लाविस कार की कीमत 11.50 लाख रुपये से 21.50 लाख रुपये के बीच है। इस गाड़ी के मिड-वेरिएंट एचटीके की प्राइस 13.50 लाख रुपये से शुरू होकर 15.52 लाख रुपये (सभी कीमतें इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) तक जाती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति अर्टिगा, मारुति एक्सएल6, किआ कैरेंस और टोयोटा रुमियन से है।