Login or Register for best CarDekho experience
Login

किआ सिरोस एक्सटीरियर डिजाइन फोटो गैलरी: तस्वीरों के जरिए देखिए,बाहर से कैसी दिखती है ये कार

प्रकाशित: दिसंबर 21, 2024 11:58 am । भानुकिया सिरोस

कोरियन कारमेकर किआ के इंडियन लाइनअप में नई एसयूवी किआ सिरोस शामिल हुई है जिसे किआ सोनेट और किआ सेल्टोस के बीच पोजिशन किया गया है। इसके इंटीरियर डिजाइन की डीटेल्स तो हम आपसे शेयर कर ही चुके हैं और अब हमनें तस्वीरों के साथ इसके एक्सटीरियर की डीटेल्स शेयर की है जिनके बारे में आप जानेंगे आगे:

फ्रंंट

सिरोस में वर्टिकल पोजिशन वाली 3 पॉड हेडलाइट्स दी गई है जो कि किआ कार्निवल में भी देखी जा सकती है। इसके अलावा इसमें वर्टिकल एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स भी दिए गए हैं।

इसके बोनट का डिजाइन एंगुलर है जिसके साथ नीचे की तरफ ग्लॉस ब्लैक ट्रिम दी गई है जो टाटा पंच ईवी की कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप के डिजाइन जैसी लगती है।

इसके बंपर के उपर वाले पोर्शन को बॉडी कलर दिया गया है जबकि लोअर पोर्शन को दो एयर इनटेक चैनल्स के साथ ब्लैक कलर की फिनिशिंग दी गई है।

इसके फ्रंट बंपर पर सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट दी गई है। इसमें फ्रंट फॉग लैंप नहीं दिए गए हैं।

साइड

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां से ये किआ ईवी9 की तरह बॉक्सी शेप की लगती है। इसमें 17 इंच ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिनका डिजाइन किआ की फ्लैगशिप ईवी जैसा नजर आ रहा है।

सिरोस में फ्लश टाइप डोर हैंडल्स और बॉडी कलर्ड आउटसाइड रियरव्यू मिरर्स माउंटेड कैमरा दिया गया है जो 360 डिग्री कैमरा सेटअप का हिस्सा है। इसमें सिल्वर कलर्ड एलॉन्गेटेड रूफ रेल्स भी दी गई है।

इसकी विंडो लाइन रियर की तरफ जा रही है। इसके सी पिलर को ब्लैक कलर की फिनिशिंग दी गई ​है जिससे पैसेंजर विंडोज और रियर क्वार्टर ग्लॉस एक ही यूनिट लगती हैं

इसके डोर पर सिल्वर स्किड प्लेट्स के साथ ब्लैक क्लैडिंग दी गई है जो बॉटम पोर्शन पर लोकेटेड है। यहां तक कि इसमें दी गई ब्लैक क्लैडिंग इस एसयूवी की पूरी लंबाई के साथ उभरे हुए व्हील आर्क तक जा रही है।

रियर

बैक पोर्शन की बात करें तो ये फ्रंट की तरह ही आकर्षक है जहां एल शेप्ड एलईडी टेललाइट्स और रियर फेंडर पर दो अन्य टेललाइट्स और टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं।

इसके रियर बंपर को ब्लैक कलर की फिनिशिंग दी गई है जिसपर रियर कैमरा और फॉक्स स्किड प्लेट लगी है। वहीं रिवर्सिंग लाइट स्किड प्लेट पर लगी है।

सिरोस में शार्क फिन एंटीना,रूफ माउंटेड स्पॉयलर और रियर वायपर दिए गए हैं।

पावरट्रेन ऑप्शंस

सिरोस में 1 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस दी गई है जिनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

इंजन

1-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर 4-सिलेंडर डीजल

पावर

120 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

172 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी/ 7-स्पीड डीसीटी*

6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी^

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

किआ सिरोस को भारत में जनवरी 2025 में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) से शुरू हो सकती है। इसे भारत में कंपनी के एसयूवी कार लाइनअप में किआ सोनेट और किआ सेल्टोस के बीच पोजिशन किया जाएगा। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, मारुति ब्रेजा, हुंडई क्रेटा, और किआ सेल्टोस जैसी सब-4 मीटर एसयूवी और कॉम्पैक्ट एसयूवी कार से रहेगा।

यह भी पढ़ें: किआ सिरोस की बुकिंग 3 जनवरी से होगी शुरू, फरवरी से मिलेगी एसयूवी कार की डिलीवरी

Share via

किया सिरोस पर अपना कमेंट लिखें

D
dinesh jaiswal
Dec 20, 2024, 8:29:39 AM

Front it's ok but rear not looking good company can do better

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.2.84 - 3.12 करोड़*
न्यू वैरिएंट
फेसलिफ्ट
Rs.1.03 करोड़*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.11 - 20.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत