• English
  • Login / Register

किआ सिरोस एक्सटीरियर डिजाइन फोटो गैलरी: तस्वीरों के जरिए देखिए,बाहर से कैसी दिखती है ये कार

प्रकाशित: दिसंबर 21, 2024 11:58 am । भानुकिया सिरोस

  • 96 Views
  • Write a कमेंट

Kia Syros exterior design explained in 15 images

कोरियन कारमेकर किआ के इंडियन लाइनअप में नई एसयूवी किआ सिरोस शामिल हुई है जिसे किआ सोनेट और किआ सेल्टोस के बीच पोजिशन किया गया है। इसके इंटीरियर डिजाइन की डीटेल्स तो हम आपसे शेयर कर ही चुके हैं और अब हमनें तस्वीरों के साथ इसके एक्सटीरियर की डीटेल्स शेयर की है जिनके बारे में आप जानेंगे आगे:

फ्रंंट 

Kia Syros
Kia Syros 3-pod headlight design with LED DRL

सिरोस में वर्टिकल पोजिशन वाली 3 पॉड हेडलाइट्स दी गई है जो कि किआ कार्निवल में भी देखी जा सकती है। इसके अलावा इसमें वर्टिकल एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स भी दिए गए हैं। 

Kia Syros has an angular bonnet design

इसके बोनट का डिजाइन एंगुलर है जिसके साथ नीचे की तरफ ग्लॉस ब्लैक ट्रिम दी गई है जो टाटा पंच ईवी की कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप के डिजाइन जैसी लगती है। 

Kia Syros front bumper

इसके बंपर के उपर वाले पोर्शन को बॉडी कलर दिया गया है जबकि लोअर पोर्शन को दो एयर इनटेक चैनल्स के साथ ब्लैक कलर की फिनिशिंग दी गई है। 

इसके फ्रंट बंपर पर सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट दी गई है। इसमें फ्रंट फॉग लैंप नहीं दिए गए हैं। 

साइड

Kia Syros side
Kia Syros 17-inch dual-tone alloy wheels

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां से ये किआ ईवी9 की तरह बॉक्सी शेप की लगती है। इसमें 17 इंच ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिनका डिजाइन किआ की फ्लैगशिप ईवी जैसा नजर आ रहा है। 

Kia Syros flush-type door handles
Kia Syros 360-degree camera

सिरोस में फ्लश टाइप डोर हैंडल्स और बॉडी कलर्ड आउटसाइड रियरव्यू मिरर्स माउंटेड कैमरा दिया गया है जो 360 डिग्री कैमरा सेटअप का हिस्सा है। इसमें सिल्वर कलर्ड एलॉन्गेटेड रूफ रेल्स भी दी गई है। 

Kia Syros

इसकी विंडो लाइन रियर की तरफ जा रही है। इसके सी पिलर को ब्लैक कलर की फिनिशिंग दी गई ​है जिससे पैसेंजर विंडोज और रियर क्वार्टर ग्लॉस एक ही यूनिट लगती हैं 

इसके डोर पर सिल्वर स्किड प्लेट्स के साथ ब्लैक क्लैडिंग दी गई है जो बॉटम पोर्शन पर लोकेटेड है। यहां तक कि इसमें दी गई ब्लैक क्लैडिंग इस एसयूवी की पूरी लंबाई के साथ उभरे हुए व्हील आर्क तक जा रही है। 

रियर

Kia Syros tail lights
Kia Syros tail lights

बैक पोर्शन की बात करें तो ये फ्रंट की तरह ही आकर्षक है जहां एल शेप्ड एलईडी टेललाइट्स और रियर फेंडर पर दो अन्य टेललाइट्स और टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। 

इसके रियर बंपर को ब्लैक कलर की फिनिशिंग दी गई है जिसपर रियर कैमरा और फॉक्स स्किड प्लेट लगी है। वहीं रिवर्सिंग लाइट स्किड प्लेट पर लगी है। 

Kia Syros rear

सिरोस में शार्क फिन एंटीना,रूफ माउंटेड स्पॉयलर और रियर वायपर दिए गए हैं। 

पावरट्रेन ऑप्शंस

Kia Syros 1-litre turbo-petrol engine

सिरोस में 1 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस दी गई है जिनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

इंजन

1-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर 4-सिलेंडर डीजल

पावर

120 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

172 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी/ 7-स्पीड डीसीटी*

6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी^

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

Kia Syros Rear

किआ सिरोस को भारत में जनवरी 2025 में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) से शुरू हो सकती है। इसे भारत में कंपनी के एसयूवी कार लाइनअप में किआ सोनेट और किआ सेल्टोस के बीच पोजिशन किया जाएगा। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, मारुति ब्रेजा, हुंडई क्रेटा, और किआ सेल्टोस जैसी सब-4 मीटर एसयूवी और कॉम्पैक्ट एसयूवी कार से रहेगा।

यह भी पढ़ें: किआ सिरोस की बुकिंग 3 जनवरी से होगी शुरू, फरवरी से मिलेगी एसयूवी कार की डिलीवरी

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सिरोस पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
D
dinesh jaiswal
Dec 20, 2024, 8:29:39 AM

Front it's ok but rear not looking good company can do better

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience