• English
    • Login / Register

    एयरबैग में खामी, होंडा ने भारत में वापस बुलाईं 1.90 लाख कारें

    संशोधित: जुलाई 15, 2016 06:03 pm | alshaar

    13 Views
    • Write a कमेंट

    दुनियाभर में तकाता कंपनी के एयरबैग्स की खामी कई कार कंपनियों के लिए सिरदर्द साबित हो रही है। ताज़ा मामला होंडा इंडिया का है। भारत में तकाता एयरबैग लगी करीब 1.90 लाख से ज्यादा कारों को होंडा ने वापस (रिकॉल ) बुलाया है।

    रिकॉल के तहत होंडा पिछली पीढ़ी की एकॉर्ड, सीआर-वी, सिविक, सिटी और जैज मॉडल की 1,90,578 कारों के एयरबैग्स की कमी को सुधारेगी। कंपनी वैश्विक स्तर पर ये वाहन वापस मंगवा रही है।

    कंपनी के पूर्ण स्वामित्व वाली भारतीय इकाई होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि वह 2003 से 2011 के बीच बनीं इन कारों में तकाता द्वारा लगाए गए एयरबैग को एक्टीवेट करने वाली प्रणाली (इंफ्लेटर्स) को अपने खर्चे पर बदलेगी।

    कंपनी ने कहा, भारत में कंपनी के डीलरशिप केंद्रों पर चरणबद्ध तरीके से यह बदलाव मुफ्त में किया जाएगा। इसमें सीआर-वी और सिविक मॉडल के लिए यह अभियान तत्काल शुरू होगा जबकि बाकी अन्य प्रभावित मॉडलों के लिए यह सितंबर 2016 से शुरू होगा। कंपनी इसके लिए ग्राहकों से सीधा संपर्क करेगी।

    कंपनी ने बताया कि यह बदलाव उसकी विभिन्न मॉडलों की कारों में किया जाएगा जिसमें 2008 से 2011 के बीच बनी उसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली सिटी मॉडल की 1,37,270 कारें शामिल हैं।

    ऐसे पता लगाएं अपनी कार के बारे में

    अगर आपके पास भी होंडा कार है तो 17 डिजिट के अल्फा-न्यूमेरिक व्हीकल आईडेंटिफिकेशन नंबर (विन) से अपनी कार के रिकॉल स्टेटस का पता लगा सकते हैं। इस 17 डिजिट के नंबर को कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद स्पेशल माइक्रोसाइट पर डालना होगा।  

    किस साल और मॉडल की कितनी कारें हुई रिकाॅल

    मॉडल साल रिकाॅल
    अकॉर्ड 2003 से 2011 22,438
    सीआर-वी 2009 से 2011 1,514
    सिविक

    2007

    2009 से 2011

    2

    13,603

    सिटी 2008 से 2011 137,270
    जैज़ 2009 से 2011 15,706
    कुल   1,90,578

    तकाता एयरबैग्स की खामी के कारण होंडा से पहले मित्सुबिशी और टोयोटा भी दुनियाभर में लाखों कारें रिकॉल कर चुकी हैं।

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience