मारूति इग्निस में मिल सकती है हाईब्रिड टेक्नोलॉजी
प्रकाशित: जनवरी 21, 2016 08:07 pm । nabeel । मारुति इग्निस
- 24 Views
- 1 कमेंट्स
- Write a कमेंट
माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में महिन्द्रा केयूवी-100 को टक्कर देने आ रही सुजु़की इग्निस की कुछ और जानकारियां इंटरनेट पर सामने आई हैं। इग्निस को फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में दिखाया जाएगा जो 5 से 9 फरवरी, 2016 को ग्रेटर नोएडा में होना है। माइक्रो एसयूवी एक ऐसा सेगमेंट है जहां छोटी कार में एसयूवी कार जैसा अहसास पाया जा सकता है। एंट्री लेवल सेगमेंट में रेनो क्विड इसका सटीक उदाहरण है। इस सेगमेंट को शुरू करने का श्रेय महिन्द्रा को जाता है जिसने हाल ही में पहली माइक्रो एसयूवी केयूवी-100 को उतारा है। इस सेगमेंट में अभी केयूवी-100 अकेली कार है और इसलिए इग्निस पर सभी की नज़रें टिकी हैं। इग्निस के इस साल के मध्य तक आने की उम्मीद है।
इंजन
लीक हुई जानकारियों के अनुसार इग्निस के पेट्रोल मॉडल में सुजु़की की तैयार एसएचवीएस हाईब्रिड टेकनोलॉजी इस्तेमाल की जाएगी। इसमें लगा 1.25 लीटर का ड्यूजेट इंजन 89.75 बीएचपी की ताकत देगा, वहीं इसकी इलेक्ट्रिक मोटर भी 3 बीएचपी की पावर जनरेट करेगी। एसएचवीएस सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड फीचर होगा। इस कार में विकल्प के तौर पर सुजु़की का ऑलग्रिप फोर व्हील ड्राइव फंक्शन मिलेगा।
साइज
डायमेंशन की बात करें तो इग्निस की लम्बाई 3700 एमएम, चौड़ाई 1660 एमएम और ऊंचाई 1595 एमएम होगी। इसका व्हीलबेस 2435 एमएम और बूट स्पेस 258 लीटर का है, जिसे पिछली सीट फोल्ड कर 415 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं इसकी प्रतियोगी केयूवी-100 की लम्बाई 3675 एमएम, चौड़ाई 1715 एमएम और ऊंचाई 1655 एमएम होगी। व्हीलबेस 2385 एमएम और बूट स्पेस 243 लीटर का है, जिसे पिछली सीट फोल्ड कर 473 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। आंकड़े देखते हुए कहा जा सकता है कि केयूवी-100 के मुकाबले इग्निस ज्यादा लंबी और चौड़ी होगी।
फीचर्स
सामने आई जानकारी के अनुसार इग्निस में लैगरूम बढ़ाने के लिए पीछे की तरफ एडजेस्टेबल सीटें दी जाएंगी। इसमें यूएसबी के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और क्लाइमेट कंट्रोल एसी की सुविधा मिलेगी। इग्निस की कीमत 4 लाख से 7 लाख रूपए के करीब हो सकती है। इसे नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचे जाने की संभावना है।
यह भी पढ़ें
- ऑटो एक्सपो में दिखेगी मारूति की माइक्रो एसयूवी इग्निस
- मारूति सियाज़ और अर्टिगा एसएचवीएस को दिल्ली के ऑड-ईवन नियम से मिली छूट
सोर्सः ब्लाॅग.लाइवडोर.काॅम