• English
  • Login / Register

जापान में लॉन्च हुई 'मेड इन इंडिया' बलेनो

प्रकाशित: मार्च 10, 2016 07:37 pm । nabeelमारुति बलेनो 2015-2022

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

भारत में मारूति सुजु़की प्रीमियम हैचबैक बलेनो को ग्राहकों ने हाथों-हाथ लिया है। यहां 38 हजार से ज्यादा बलेनो सड़कों पर आ चुकी हैं। अब बारी है जापान की। जापान में सुज़ुकी ने 'मेड इन इंडिया' बलेनो को लॉन्च कर दिया है। यहां बलेनो को 1.2 लीटर ड्यूलजेट इंजन के साथ उतारा गया है। 1.0 लीटर बूस्टरजेट इंजन वाली बलेनो को भी यहां पेश किया जाएगा। इसकी लॉन्चिंग 13 मई को होगी। बूस्टरजेट इंजन वाली बलेनो भारत में त्यौहारी सीजन के दौरान आएगी।

जापान के अलावा बलेनो को 100 से ज्यादा देशों में निर्यात किया जाना है। निर्यात होने वाली बलेनो, मारूति सुज़ुकी के हरियाणा स्थित मानेसर प्लांट में खासतौर पर तैयार होंगी।

बलेनो की टोक्यो में लॉन्चिंग के दौरान जापान में भारत के राजदूत सुजन आर. चिनॉय भी मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 'मारूति सुज़ुकी की कारें यूरोप समेत 125 देशों को निर्यात होती हैं, यह आंकड़ा एक तरह से कंपनी की अच्छी क्वालिटी का सबूत है। बलेनो की बात करें तो यह एक स्टेट-ऑफ-द-आर्ट कार है, जिसे भारत में तैयार किया गया है। यह कार जापान समेत 100 देशों को निर्यात की जानी है। मुझे पूरा भरोसा कि यह कार जापान में काफी सफल होगी।'

मारूति सुज़ुकी इंडिया के एमडी और सीईओ केनिचि आयोकावा भी लॉन्चिंग के दौरान मौजूद थे। उन्होंने इस मौके को 'मेक इन इंडिया' अभियान की बड़ी सफलता बताया। उन्होंने कहा कि 'यह हमारे लिए एक बड़ा मौका है। भारत में बनी बलेनो का यहां लॉन्च होना हमारे लिए गर्व की बात है। मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारे जापानी ग्राहकों को यह कार पसंद आएगी।'

भारत में बलेनो को 1.2 लीटर के वीवीटी पेट्रोल और डीडीआईएस190 डीज़ल इंजन के साथ उतारा गया है। दूसरी मारूति कारों की तरह बलेनो का माइलेज़ भी काफी बेहतर है। पेट्रोल वर्जन 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर और डीज़ल वर्जन 27.39 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज़ देता है। जल्द ही इसके पावरफुल अवतार बलेनो-आरएस को 1.0 लीटर के बूस्टरजेट टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ उतारा जाएगा। इस वेरिएंट की पावर 110 बीएचपी और टॉर्क 170 एनएम का होगा।  

यह भी पढ़ें: लॉन्च के 24 घंटों में बुक हुईं 2600 विटारा ब्रेज़ा
 

was this article helpful ?

मारुति बलेनो 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience