Login or Register for best CarDekho experience
Login

अब ग्राहक कार खरीदते वक्त माइलेज से ज्यादा सेफ्टी रेटिंग और एयरबैग को दे रहे हैं अहमियत, सर्वे में हुआ खुलासा

संशोधित: जून 30, 2023 11:25 am | सोनू | स्कोडा स्लाविया

सर्वे में 10 में से 9 लोगों ने कहा कि वे क्रैश टेस्ट सेफ्टी रेटिंग वाली कार लेना चाहेंगे

स्कोडा इंडिया ने हाल ही में कारों पर एक सर्वे किया है। इस सर्वे में ज्यादातर लोगों ने कार खरीदते वक्त माइलेज के बजाए अच्छे सेफ्टी फीचर और सेफ्टी रेटिंग वाली गाड़ी को लेने में दिलचस्पी दिखाई है।

यह सर्वे 10 राज्यों में 1000 लोगों पर किया गया। इसमें लोगों को नई कार खरीदने के दौरान 10 जरूरी फीचर चुनने का ऑप्शन दिया गया। सर्वे में ज्यादातर लोगों ने कार की क्रैश टेस्ट रेटिंग (22.7 प्रतिशत), इसके बाद एयरबैग की संख्या (21.6 प्रतिशत) और बाद में माइलेज (15 प्रतिशत) को अहमियत दी। सर्वे में रूफ टायप, वेंटिलेटेड और नॉन-वेंटिलेटेड सीट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, बिल्ड क्वालिटी, ट्रांसमिशन टायप, बॉडी टायप, और परफॉर्मेंस और डायनामिक जैसे फीचर का ऑप्शन भी रखा गया था।

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल को लेकर 47.6 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे अपनी नई कार में ये फीचर चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: होंडा एलिवेट साइज के मोर्चे पर मुकाबले में मौजूद कारों को कहां तक देगी टक्कर, जानिए यहां

सर्वे के अनुसार करीब 22.2 प्रतिशत ग्राहकों ने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार लेने की इच्छा जताई, वहीं 6.8 प्रतिशत लोग ऐसे थे जो 0-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार लेने के लिए तैयार थे। वर्तमान में भारत में आठ 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार (ग्लोबल एनकैप टेस्ट द्वारा प्रमाणित) उपलब्ध है, जो इस प्रकार हैंः

इनके अलावा 10 से ज्यादा ऐसी कारें भी उपलब्ध हैं जिन्हें ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। क्रैश टेस्ट के इन नतीजों से पता चलता है कि अब कंपनियां कारों को सुरक्षित बनाने पर काम कर रही है, जिससे दुर्घटना की स्थिति में पैसेंजर की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

भारत सरकार भी कंपनियों पर सुरक्षित और मजबूत कार बनाने के लिए दबाव डाल रही है। अब हर कार में ड्यूल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर मिलने लगे हैं। हालांकि अतिरिक्त सेफ्टी फीचर जुड़ने से कारों की कीमत पहले से थोड़ी बढ़ गई है।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 258 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

स्कोडा स्लाविया पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

स्कोडा स्लाविया

पेट्रोल19.36 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

स्कोडा कुशाक

पेट्रोल19.76 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत