मिलिये महिन्द्रा की नई एमपीवी मराज़ो से...
प्रकाशित: अगस्त 30, 2018 04:03 pm । khan mohd. । महिंद्रा मराज़ो
- 15 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा मराज़ो की साफ झलक कैमरे में कैद हुई है। भारत में इसे तीन सितंबर 2018 को लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला मारूति अर्टिगा और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से होगा। इसकी कीमत 10 लाख रूपए से 15 लाख रूपए के बीच हो सकती है। कार के प्रति ग्राहकों के रूझान को देखते हुए कुछ डीलरों ने तो इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसे 11 हजार रूपए में बुक किया जा सकता है।
तस्वीरों पर गौर करें तो कार के सभी पिलर पर ब्लैक फिनिशिंग दी गई है। छत को फ्लोटिंग लेआउट में रखा गया है। साइड वाले हिस्से में ध्यान दें तो यहां ‘दी स्मूथ एंड साइलेंट मराज़ो’ टैगलाइन वाले स्टीकर लगे हैं। डोर हैंडल पर क्रोम फिनिशिंग और पीछे की तरफ क्रोम की मोटी पट्टी दी गई है।
कैमरे में कैद हुई मराज़ो में पीछे की तरफ एम8 बैजिंग दी गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह टॉप वेरिएंट हो सकता है। व्हील आर्च को छोड़कर कार के चारों ओर ब्लैक बॉडी क्लेडिंग दी गई है। टेल लैंप्स को वर्टिकल लेआउट में रखा गया है। राइडिंग के लिए इस में 17 इंच के ट्विन-सिक्स-स्पॉक अलॉय व्हील दिए गए हैं।
व्हील को ब्लैक और सिल्वर ड्यूल-कलर कलर कोम्बिनेशन में रखा गया है। अब देखने वाली बात ये होगी कि कंपनी इन व्हील को बेस वेरिएंट से देती है या फिर इन्हें टॉप वेरिएंट तक सीमित रखती है।
महिन्द्रा मराज़ो के केबिन से जुड़ी जानकारी कंपनी पहले ही दे चुकी है। इसका डैशबोर्ड पारंपरिक लेआउट में आएगा। इंफोटेंमेंट सिस्टम को सेंटर कंसोल के बीच में पोजिशन किया जाएगा। इस में रूफ माउंटेड एसी वेंट जैसे फीचर भी आयेंगे। कंपनी के अनुसार मराज़ो एमपीवी को 7-सीटर और 8-सीटर लेआउट में पेश किया जाएगा। 7-सीटर वर्जन में दूसरी पंक्ति में कैप्टेन सीटें मिलेंगी, जबकि 8-सीटर वर्जन में बेंच सीट आयेगी।
इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि लॉन्चिंग के वक्त इसे केवल डीज़ल इंजन में उतारा जाएगा। पेट्रोल वेरिएंट को बाद में पेश किया जा सकता है। चर्चाएं हैं कि इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
यह भी पढें : महिन्द्रा मराज़ो की बुकिंग शुरू