महिन्द्रा मराज़ो की बुकिंग शुरू
प्रकाशित: अगस्त 28, 2018 12:22 pm । khan mohd. । महिंद्रा मराज़ो
- 19 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा के चुनिंदा डीलरों ने मराज़ो एमपीवी की बुकिंग शुरू कर दी है। इसे 11 हजार रूपए में बुक किया जा सकता है। भारत में इसे तीन सितंबर 2018 को लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला मारूति अर्टिगा से होगा। इसकी कीमत 10 लाख रूपए से 15 लाख रूपए के बीच हो सकती है। कीमत के मोर्चे पर यह टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के बेस वेरिएंट को भी टक्कर देगी।
महिन्द्रा मराज़ो कंपनी की सबसे ज्यादा स्पेस वाली कार होगी। इसके आगे की तरफ क्रोम वाली ग्रिल लगी होगी। ग्रिल के दोनों ओर प्रोजेक्टर हैडलैंप्स लगे होंगे। पीछे की तरफ एलईडी टेल लैंप्स और शार्क फिन एंटीना लगा होगा। मराज़ो का डैशबोर्ड सिंपल लेआउट में आएगा। प्रीमियम कार वाला अहसास लाने के लिए इस पर सिल्वर हाइलाइटर दिए जाएंगे। इस में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी भी मिलेगी। यह 7-सीटर और 8-सीटर लेआउट में आएगी। 7-सीटर वर्जन में दूसरी पंक्ति में कैप्टेन सीट मिलेगी, जबकि 8-सीटर वर्जन की दूसरी पंक्ति में बेंच सीट आएगी।
इंजन और परफॉर्मेंस से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि लॉन्चिंग के वक्त इस में केवल डीज़ल इंजन मिलेगा। इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है।
यह भी पढें : महिन्द्रा मराज़ो की तुलना टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से...