• English
  • Login / Register

फॉक्सवेगन ने शुरू की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी की टेस्टिंग

प्रकाशित: मई 23, 2016 05:14 pm । arun

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

फॉक्सवेगन जल्द ही एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लेकर आनी वाली है। यह नई एसयूवी पोलो हैचबैक पर बेस होगी। फॉक्सवेगन ने इस नई एसयूवी के इंजन और ड्राइवट्रेन की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इंजन और ड्राइवट्रेन को फिलहाल एमके-7 गोल्फ (तस्वीरों में मौजूद) की बॉडी में फिट कर टेस्ट किया जा रहा है।

तस्वीरों पर गौर करें तो साफ दिखाई देता है कि टेस्ट कार का ग्राउंड क्लीयरेंस काफी ज्यादा है। पोलो और टिग्वॉन की तरह यह कॉम्पैक्ट एसयूवी भी फॉक्सवेगन के एमक्यूबी प्लेटफार्म पर तैयार होगी। कंपनी ने कुछ समय पहले इसका कॉन्सेप्ट वर्जन भी पेश किया था। उसमें 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज पेट्रोल टीएसआई इंजन दिया गया था। जो 110 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क देता है। उम्मीद है कि प्रोडक्शन वर्जन में इस पेट्रोल इंजन के अलावा टीडीआई डीज़ल इंजन का विकल्प भी मिलेगा।

बात करें बनावट की तो इसका डिजायन टी-क्रॉस ब्रीज़ कॉन्सेप्ट से प्रेरित होगा। इस कॉन्सेप्ट को साल की शुरूआत में आयोजित जिनेवा मोटर शो में दिखाया गया था। माना जा रहा है कि इस आने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए भारत भी प्रमुख कार बाजार होगा क्योंकि यह इसकी लम्बाई 4-मीटर के अंदर रहेगी। इस कैटेगरी में फोर्ड ईकोस्पोर्ट, मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेजा और महिन्द्रा की टीयूवी-300 और नूवोस्पोर्ट भी शामिल हैं। संभावना है कि भारतीय बाजार में यह कार 2018 के अंत तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience