सेफ्टी के लिए फॉक्सवेगन वेंटो को मिले 5-स्टार
संशोधित: मई 19, 2016 06:41 pm | nabeel | फॉक्सवेगन वेंटो 2015-2019
- 19 Views
- Write a कमेंट
सेफ्टी के मामले में जहां कई भारतीय कारों ने जीरो रेटिंग हासिल करके सभी को निराश किया है। वहीं एक कार ऐसी भी है, जिसने 5-स्टार रेटिंग हासिल कर एक अच्छी खबर दी है। यहां बात हो रही है फॉक्सवेगन वेंटो की। वेंटो के 1.2 लीटर टीएसआई वेरिएंट को एशियन एनसीपी क्रैश टेस्ट में उतारा गया था। जहां पहले इसे 4-स्टार रेटिंग मिली थी। बाद में वेंटो के इस वेरिएंट में इलेक्ट्रिॉनिक स्टैबिलाइजेशन प्रोग्राम (ईएसपी) फीचर शामिल किया गया। इसके बाद एशियन एनसीपी ने इसकी सुरक्षा रेटिंग को 5-स्टार में अपग्रेड कर दिया है। हाल ही में रेनो क्विड, हुंडई इयॉन, मारूति सुज़ुकी सेलेरियो और ईको के अलावा स्कॉर्पियो को ग्लोबल क्रैश टेस्ट में उतारा गया था, जिसमें इन सभी कारों को जीरो रेटिंग मिली।
बात करें फॉक्सवेगन वेंटो की तो कंपनी ने इसे हाल ही अपडेट किया है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मिररलिंक कनेक्टिविटी, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और रेन सेंसिंग वाइपर दिए गए हैं। मिररलिंक की मदद से एंड्रॉइड स्मार्टफोन को कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम से कनेक्ट कर सकते हैं।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फॉक्सवेगन वेंटो को फिलहाल दो पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन में उतारा गया है। पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का टीएसआई और 1.6 लीटर का एमपीआई इंजन दिया गया है। डीज़ल वर्जन में 1.5 लीटर का टीडीआई इंजन लगा है।
इंजन | 1.2 लीटर टीएसआई | 1.6 लीटर एमपीआई | 1.5 लीटर टीडीआई |
टाइप | पेट्रोल | पेट्रोल | डीज़ल |
क्षमता (सीसी) | 1197 | 1598 | 1598 |
माइलेज (किमी. प्रति लीटर) | 16.93 | 15.04 | 20.54 |
गियरबॉक्स | 7-स्पीड डीएसजी | 5-स्पीड मैनुअल | 5-स्पीड मैनुअल / 7-स्पीड ऑटोमैटिक |
पावर (पीएस/आरपीएम) | 105 / 5000 | 105 / 5250 | 105 / 4400 |
टॉर्क (एनएम / आरपीएम) | 175 / 1500-4100 | 153 / 3800 | 250 / 1500-2500 |
यह भी पढ़ें : फॉक्सेवगन ने रिलीज़ किए एमियो के वीडियो, दिखाई खास फीचर्स की झलक