Login or Register for best CarDekho experience
Login

स्कोडा-फोक्सवैगन उतारेगी बलेनो, एलीट आई20 और विटारा ब्रेज़ा की टक्कर में कारें 

प्रकाशित: फरवरी 04, 2020 10:54 am । nikhil

स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया देश के विभिन्न पॉपुलर सेगमेंट में अपनी कारें उतारने की योजना में है। दोनों ब्रांड इंडिया 2.0 प्लान के तहत कॉम्पैक्ट सेडान और एसयूवी सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने का काम करेंगी। वहीं, अगले चरण में ये अपना रुख सब-4 मीटर एसयूवी और हैचबैक पर केंद्रित करेगी, जिसे कंपनी ने इंडिया 3.0 प्लान कहा है।

दोनों ब्रांड्स ने हाल ही में दो कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रमशः फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा विज़न-इन से पर्दा उठाया है जिन्हे 2021 में लॉन्च किया जाएगा। इन कॉम्पैक्ट एसयूवी के अलावा कंपनी कॉम्पैक्ट सेडान कारें भी लॉन्च करेगी। इन्हें 'एमक्यूबी-ए0 इन' प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इंडिया 3.0 प्लान के तहत उतारे जाने वाली हैचबैक और सब-4 मीटर एसयूवी कारों को भी इसी प्लेटफार्म पर बनाया जाएगा।

2019 स्कोडा फाबिया

फोक्सवैगन द्वारा लॉन्च की जाने वाली हैचबैक कार, पोलो का नेक्स्ट-जनरेशन वर्ज़न होगी। जबकि, स्कोडा नई फाबिया को उतारेगी। ये दोनों कारें हुंडई एलीट आई20, मारुति बलेनो, होंडा जैज़ और टाटा अल्ट्रोज को टक्कर देगी। इसके अलावा, दोनों कंपनियों द्वारा लॉन्च की जाने वाली सब-4 मीटर एसयूवी (सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी) का मुकाबला हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सन, मारुति विटारा ब्रेज़ा और अपकमिंग किया क्यूवाईआई से होगा।

इन हैचबैक और सब-4 मीटर एसयूवी में भी फोक्सवैगन ग्रुप का नया 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन मैनुअल और डीएसजी ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ आएगा। इसके अलावा, इनके साथ सीएनजी किट का भी ऑप्शन दिया जा सकता है। इंडिया 3.0 प्लान के तहत आने वाली इन कारों को 2022 में लॉन्च किया जाएगा।

n
द्वारा प्रकाशित

nikhil

  • 2136 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
Rs.10.44 - 13.73 लाख*
इलेक्ट्रिक
फेसलिफ्ट
Rs.67.65 - 71.65 लाख*
फेसलिफ्ट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत