स्कोडा कुशाक एसयूवी से 18 मार्च को उठेगा पर्दा, हुंडई क्रेटा को टक्कर देगी ये कार
- स्कोडा कुशाक एसयूवी से 18 मार्च को पर्दा उठाया जाएगा। भारत में यह कार मई 2021 तक लॉन्च होगी।
- इसके प्रोडक्शन वर्जन की स्टाइलिंग, साइज़ और फीचर्स से शोकेस वाले दिन ही पर्दा उठेगा।
- इस गाड़ी के व्हीलबेस का साइज़ (2651 मिलीमीटर) सेल्टोस, क्रेटा और कारोक से ज्यादा होगा।
- भारत में स्कोडा कुशाक की प्राइस 9 लाख से 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।
स्कोडा कुशाक एसयूवी (skoda kushaq suv) से 18 मार्च को पर्दा उठेगा, जबकि भारत में इस कार को मई 2021 तक लॉन्च किया जाएगा। सेगमेंट में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस से होगा।
हाल ही में हमने कुशाक के प्रोटोटाइप मॉडल का रोड टेस्ट किया है। कुशाक कार के प्रोटोटाइप से इसकी फाइनल डिज़ाइन के बारे में मालूम नहीं चल सका, लेकिन कंपनी का कहना है कि इसका लुक 2020 ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस किए गए मॉडल विज़न इन कॉन्सेप्ट से काफी हद तक मिलता-जुलता होगा। इस अपकमिंग कार का लुक बेहद बोल्ड लगता है और इसकी स्टाइलिंग स्कोडा की दूसरी कारों की तरह ही नज़र आती है। राइडिंग के लिए इसके प्रोटोटाइप मॉडल में 17-इंच के व्हील्स लगे हुए थे, वहीं इसके प्रोडक्शन मॉडल में लगे टायर्स का साइज़ इससे अलग हो सकता है। इस 5 सीटर गाड़ी की डिज़ाइन और एक्सटीरियर हाइलाइट्स से शोकेस वाले दिन ही पर्दा उठेगा।
अनुमान है कि इस सब कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी का केबिन विज़न इन एसयूवी कार से काफी हद तक मिलता-जुलता ही हो सकता है। इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक हेडलैंप्स और रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस कार में छह एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, ईएससी (स्टैंडर्ड), टीपीएमएस और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिल सकते हैं।
स्कोडा कुशाक को कंपनी के नए एमक्यूबी-ए0 इन प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इस प्लेटफार्म पर बनने वाली यह कंपनी की पहली कार है। इसके व्हीलबेस का साइज़ 2651 मिलीमीटर है जो क्रेटा और सेल्टोस के व्हीलबेस (2610 मिलीमीटर) से ज्यादा है। कंपनी ने इस कार के साइज़ का फिलहाल खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि यह गाड़ी 4.2 मीटर के करीब लंबी हो सकती है।
यह गाड़ी केवल पेट्रोल इंजन में आएगी, इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जाएंगे। दोनों ही इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मिलेगा। इसके अलावा इसमें 1.0-लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 1.5-लीटर टर्बो इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा।
भारत में स्कोडा कुशाक की प्राइस 9 लाख से 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका कंपेरिजन हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस से होगा।
यह भी पढ़ें : ये हैं सब-4 मीटर एसयूवी कारों में मिलने वाले टॉप 8 फीचर्स जो बनाते हैं इन्हें ज्यादा खास