स्कोडा ऑक्टाविया का न्यू जनरेशन मॉडल 10 जून को होगा लॉन्च,जानिए संभावित प्राइस
प्रकाशित: जून 02, 2021 07:40 pm । भानु । स्कोडा ऑक्टाविया
- 2.1K Views
- Write a कमेंट
स्कोडा ने ऑक्टाविया सेडान के न्यू जनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की तारीखों का ऐलान कर दिया है। ये नई कार 10 जून को लॉन्च की जाएगी।
इससे पहले ये प्रीमियम सेडान 2020 में ही लॉन्च की जानी थी मगर कोरोना महामारी के कारण इसकी लॉन्चिंग को काफी बार टाला जाता रहा। हालांकि इस कार का स्टॉक अप्रैल 2021 से ही देश की कई डीलरशिप्स पर पहुंचने लग गया था। स्कोडा इंडिया के डायरेक्टर जैक हॉलिस ने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि नई ऑक्टाविया के लॉन्च होते ही इसकी डिलीवरी ग्राहकों को मिलनी शुरू हो जाएगी।
अपने पिछले मॉडल के मुकाबले न्यू जनरेशन ऑक्टाविया दिखने में काफी अलग कार है। इसमें स्कोडा की लेटेस्ट बटरफ्लाय पैटर्न वाली फ्रंट ग्रिल दी गई है जिसके दोनों ओर एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं। हालांकि इसका साइड प्रोफाइल तो इसके पिछले जनरेशन मॉडल जैसा ही है,बस यहां अब नई डिजाइन के अलॉय व्हील्स दे दिए गए हैं। नई ऑक्टाविया के पिछले हिस्से में कंपनी ने रैपराउंड एलईडी टेललैंप्स दिए हैं जिससे इसका पीछे का लुक पहले से काफी आकर्षक हो गया है।
स्कोडा ने अपनी इस सेडान में काफी सारे फीचर्स दिए हैं जिनमें 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,ड्यूअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल,पैनोरमिक सनरूफ और वायरलैस चार्जिंग शामिल है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस कार में 8 एयरबैग्स,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल,मल्टी कॉलिजन ब्रेकिंग और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स दिए गए हैं।
नई स्कोडा ऑक्टाविया में सुपर्ब कार वाला 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (190 पीएस/320 एनएम) दिया जाएगा। इस इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीएसजी (ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स दिया जाएगा। कंपनी इस कार के साथ 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150 पीएस) का ऑप्शन भी दे सकती है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
नई स्कोडा ऑक्टाविया सेडान की प्राइस 20 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। इस कार का सीधा मुकाबला हुंडई एलांट्रा सेडान से होगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful