स्कोडा ने दिखाई पहली इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट की झलक
स्कोडा ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट की झलक दिखाई है, इसे अगले महीने होने वाले ऑटो शंघाई-2017 में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। फिलहाल इसे विज़न ई नाम दिया गया है, इसे फॉक्सवेगन ग्रुप के नए एमईबी (मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक ड्राइव) प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है।
विज़न ई कॉन्सेप्ट की झलक दिखाने के अलावा कंपनी ने इसकी कोई भी जानकारी नहीं दी है। इसे क्रॉसओवर जैसा लुक दिया गया है, यह स्कोडा की नई डिजायन थीम पर बनी होगी। तस्वीर को गौर से देखें तो यह तो स्कोडा की पहली फुल साइज एसयूवी कोडिएक जैसी नज़र आती है।
बात करें फॉक्सवेगन ग्रुप के एमईबी प्लेटफार्म की तो इसे पिछले साल सितम्बर महीने में पेरिस मोटर शो-2016 में फॉक्सवेगन आई.डी. कॉन्सेप्ट के साथ पेश किया गया था। यह प्लेटफार्म खासतौर पर इलेक्ट्रिक कारों के लिए तैयार किया गया है, संभावना है कि विज़न ई भी इसी प्लेटफार्म पर बन सकती है। फॉक्सवेगन से मिली जानकारी के अनुसार आई.डी. कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन साल 2020 में आएगा और विज़न ई का प्रोडक्शन वर्जन भी साल 2020 के आसपास आ सकता है, हालांकि इसका नाम अलग हो सकता है। कीमत के हिसाब से आई.डी. कॉन्सेप्ट, विज़न ई कॉन्सेप्ट के नीचे पोजिशन होगा। इसकी रेंज 400 से 600 किलोमीटर की होगी, 80 फीसदी चार्ज होने में इसे सिर्फ 30 मिनट लगेंगे।