कायलाक नाम से लॉन्च होगी स्कोडा की अपकमिंग सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी
स्कोडा की अपकमिंंग सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को स्कोडा कायलाक नाम दे दिया गया है। इसे 2025 की शुरूआत तक लॉन्च किया जाएगा। कायलाक का मुकाबला टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ से रहेगा। इसको कैसे मिला ये नाम और क्या है इस नाम का मतलब? ये आप जानेंगे आगे:
कायलाक के नाम का मतलब
“कायलाक” को ये नाम संसकृत के शब्द से मिला है जिसका मतलब “क्रिस्टल” से होता है। स्कोडा ने इसके लिए “नेम यॉर स्कोडा” नाम से कैंपेन चलाया था जहां लोगो से ऐसे नाम का सुझाव मांगा गया था जिसका आगे का शब्द “K” से शुरू होता हो और “Q” पर खत्म हो। इसके लिए दो लाख एंट्री आई थी जिसमें 24,000 से ज्यादा यूनीक नाम भेजे गए थे और सबसे ज्यादा कायलाक नाम को वोट मिले थे।
पावरट्रेन
अनुमान लगाए जा रहे हैं कि नई स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी में कुशाक वाला 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (115 पीएस / 178 एनएम) दिया जा सकता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है।
फीचर्स और सेफ्टी
स्कोडा कायलाक में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एक वायरलेस फोन चार्जर और एक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
सेफ्टी के लिए इस स्कोडा एसयूवी कार में 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
संभावित कीमत और मुकाबला
स्कोडा की इस सब-4 मीटर एसयूवी को 2025 तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 8.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, हुंडई वेन्यू, रेनो काइगर, और निसान मैग्नाइट से रहेगा। इसके अलावा इसे मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर के विकल्प के रूप में भी चुना जा सकेगा।