• English
  • Login / Register

स्कोडा की सब-4 मीटर एसयूवी कार के नाम के लिए शुरू हुआ कॉन्टेस्टः विजेता को मिलेगा नई एसयूवी कार जीतने का मौका, मार्च 2025 तक होगी लॉन्च

प्रकाशित: फरवरी 27, 2024 07:59 pm । स्तुतिस्कोडा कायलाक

  • 344 Views
  • Write a कमेंट

इस एसयूवी कार का नाम 'K' अक्षर से शुरू होना चाहिए और 'Q' पर खत्म होना चाहिए

Skoda sub-4m SUV naming contest

  • इस कॉन्टेस्ट के लिए एंट्री 12 अप्रैल 2024 तक सब्मिट की जा सकती है।

  • विजेता को नई एसयूवी कार जीतने का मौका मिलेगा, जबकि 10 लकी विनर को प्राग का ट्रिप जीतने का मौका मिलेगा।

  • नामस्कोडा की दूसरी एसयूवी कारों जैसे कोडियाक, कुशाक और कारोक के अनुरूप होनी चाहिए।

  • स्कोडा द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए नामों में क्विक, किलाक और किरोक शामिल है।

  • स्कोडा की नई सब-4 मीटर एसयूवी कार की कीमत 8.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

स्कोडा ने हाल ही में पुष्टि की थी कि वह मार्च 2025 तक भारतीय बाजार में एक नई मेड-इन-इंडिया सब-4 मीटर एसयूवी कार लॉन्च करेगी। इस नई एसयूवी कार का नाम फिलहाल तय नहीं हुआ है, जिसके चलते कंपनी अपने फैंस के लिए एक नया कॉन्टेस्ट लेकर आई है। यह नेमिंग कॉन्टेस्ट सभी के लिए ओपन हो चुका है, ऐसे में ग्राहक अब स्कोडा की नई एसयूवी कार के नाम के लिए अपना सुझाव दे सकते हैं।

कॉन्टेस्ट से जुड़ी डिटेल्स

नए नाम के लिए कुछ शर्ते रखी गई है और वो यह है कि कार का नाम 'K' अक्षर से शुरू होना चाहिए और 'Q' पर समाप्त होना चाहिए और यह केवल 1 या 2 अक्षरों वाला शब्द होना चाहिए। नाम के लिए एंट्री अभी खुली है और 12 अप्रैल 2024 तक ऑफिशियल कॉन्टेस्ट वेबसाइट से या फिर ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर हैशटैग #NameYourSkoda का उपयोग करके सब्मिट की जा सकती हैं। विजेता को नई स्कोडा एसयूवी जीतने का मौका मिलेगा, जबकि 10 लकी विनर को स्कोडा के साथ प्राग ट्रिप जीतने का मौका मिलेगा।

स्कोडा ने इस अपकमिंग सब-4 मीटर एसयूवी कार के लिए कुछ नाम शॉर्टलिस्ट किए हैं जिनमें शामिल हैं:

  • स्कोडा कारीक (प्रेरित करने के लिए तैयार किया गया) - हिंदी शब्द 'कारीगर' से लिया गया है

  • स्कोडा क्विक (शक्ति और बुद्धि का सामंजस्य) - अंग्रेजी शब्द 'क्विक' से लिया गया है

  • स्कोडा किलाक (टाइमलेस एलिगेंस) - संस्कृत शब्द 'कैलासा' से लिया गया है

  • स्कोडा किमाक (आपकी तरह कीमती) - हवाईयन शब्द 'कैमाना' से लिया गया है

  • स्कोडा किरोक (शासन करने के लिए निर्मित) - ग्रीक शब्द 'किरियोस' से लिया गया है

Skoda Kushaq

कंपनी कुछ समय से इसी नेमिंग पैटर्न का पालन कर रही है और उसके पास पहले से ही 'K' नाम से शुरू होने वाली और 'Q' पर खत्म होने वाली कई एसयूवी कारें मौजूद हैं जिनमें कुशाक, कोडियाक और कारोक शामिल है।

नई सब-4 मीटर एसयूवी कार से जुड़ी जानकारी 

स्कोडा की अपकमिंग सब-4 मीटर कार कंपनी के एमक्यूबी-ए0 इन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जिस पर कुशाक कॉम्पेक्ट एसयूवी को भी तैयार किया जा चुका है, हालांकि इसका साइज़ सब-4 मीटर एसयूवी कार के नियमों के अनुरूप होगा। अनुमान है कि यह एक फीचर लोडेड कार हो सकती है जिसमें बड़ी टचस्क्रीन, सनरूफ और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

चूंकि इसे कुशाक वाले एमक्यूबी-ए0 इन प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, ऐसे में इस कार से भी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग की उम्मीद की जा सकती है। अनुमान है कि इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं।

पावरट्रेन 

Skoda Kushaq's 1-litre turbo-petrol engine

स्कोडा की इस अपकमिंग कार में कुशाक वाला 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (115 पीएस/178 एनएम) दिया जा सकता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिल सकते हैं।

संभावित कीमत व मुकाबला

अनुमान है कि स्कोडा की सब-4 मीटर एसयूवी कार की कीमत 8.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, किया सोनेट, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर और मारुति फ्रॉन्क्स सब-4 मीटर क्रॉसओवर से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा कायलाक पर अपना कमेंट लिखें

40 कमेंट्स
1
S
santosh ingole
May 29, 2024, 10:37:18 PM

Kanaq Meaning of Gold

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    J
    james thoranathil joseph
    Apr 7, 2024, 7:56:24 PM

    Skoda KAYAK will Rock n Roll the roads come 2025

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      M
      mangala prakash patil
      Mar 30, 2024, 12:24:58 PM

      KAIQ is a superb name

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply
        Read Full News

        कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

        नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

        कार न्यूज़

        ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience