• English
    • Login / Register

    जानिये कब लॉन्च होगी स्कोडा रैपिड मोंटे कार्लो

    प्रकाशित: अगस्त 10, 2017 09:22 pm । jagdev

    19 Views
    • Write a कमेंट

    स्कोडा रैपिड का स्पेशल वेरिएंट रैपिड मोंटे कार्लो लॉन्चिंग के लिए तैयार है, कंपनी ने घोषणा की है कि भारत में इसे अगस्त महीने में लॉन्च किया जाएगा। इसकी डिलीवरी सितंबर महीने से शुरू होगी। रैपिड मोंटे कार्लो को मौजूदा मॉडल के टॉप वेरिएंट स्टाइल पर तैयार किया जा सकता है। कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है, संभावना है कि यह स्टाइल वेरिएंट से करीब 40-50 हजार रूपए महंगी होगी।

    डिजायन की बात करें तो रैपिड मोंटे कार्लो में कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। यह रेड कलर में आएगी, इसकी छत, ग्रिल और रियर स्पॉइलर पर ब्लैक कलर मिलेगा। राइडिंग के लिए 16 इंच के नए ब्लैक अलॉय व्हील मिलेंगे। इसका केबिन ऑल-ब्लैक लेआउट में होगा, स्पोर्टी अहसास लाने के लिए स्टीयरिंग व्हील और अपहोल्ट्री पर रेड स्टिचिंग दी जाएगी।

    रैपिड मोंटे कार्लो में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन आएंगे। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन मिलेगा, जो 110 पीएस की पावर देगा। पेट्रोल वेरिएंट में 1.6 लीटर का इंजन आएगा, जो 105 पीएस की पावर देगा। स्टाइल वेरिएंट में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है, संभावना है कि रैपिड मोंटे कार्लो में भी मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।

    was this article helpful ?

    स्कोडा रैपिड पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience