स्कोडा फाबिया फेसलिफ्ट से उठा पर्दा
प्रकाशित: फरवरी 19, 2018 08:09 pm । raunak । स्कोडा रैपिड
- 12 Views
- Write a कमेंट
स्कोडा ने यूरोप में फाबिया के फेसलिफ्ट वर्जन से पर्दा उठाया है। इसे मार्च में आयोजित होने वाले जिनेवा मोटर शो-2018 में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। भारत की बात करें तो यहां स्कोडा रैपिड का डिजायन मौजूदा फाबिया से मिलता-जुलता है। स्कोडा रैपिड को भारत में लॉन्च हुए करीब सात साल हो गए हैं, अब इस में बदलाव की दरकार है। फेसलिफ्ट फाबिया को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत आने वाले नई स्कोडा रैपिड कैसी होगी।
फेसलिफ्ट फाबिया के आगे और पीछे वाले हिस्से में बदलाव हुए हैं। इस में नई एलईडी हैडलाइटें, नए फ्रंट फॉग लैंप्स और नए एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं। राइडिंग के लिए इस में 18 इंच के व्हील दिए गए हैं। इसके अलावा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डैशबोर्ड और सीटों में भी बदलाव हुए हैं।
केबिन की बात करें तो इस में 6.5 इंच डिस्प्ले, स्कोडा कनेक्ट के साथ दी गई है। इस में एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और मिररलिंक कनेक्टिविटी के अलावा रियल-टाइम ट्रैफिक की जानकारी भी मिलती है।
यूरोप में फेसलिफ्ट फाबिया को 2019 के बीच में लॉन्च किया जाएगा। भारतीय कार बाजार की बात करें तो यहां नई रैपिड को साल के आखिर तक या फिर 2019 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला होंडा सिटी, मारूति सियाज़ और हुंडई वरना से होगा।
यह भी पढें :