• English
  • Login / Register

स्कोडा कोडिएक के नए वेरिएंट से उठा पर्दा

प्रकाशित: फरवरी 17, 2018 09:47 am । raunakस्कोडा कोडिएक 2017-2020

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

Skoda Kodiaq L&K

स्कोडा ने यूरोप में कोडिएक एसयूवी का नया टॉप वेरिएंट ‘एल एंड के’ पेश किया है। इस में कई अच्छे और काम के फीचर जोड़े गए हैं। स्कोडा कोडिएक एल एंड के को मार्च में आयोजित होने वाले जिनेवा मोटर शो-2018 में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा।

Skoda Kodiaq L&K

स्कोडा एल एंड के की खासियतें

  • आगे की तरफ दो वर्टिकल पट्टियां लगी है।
  • फ्रंट बंपर में बदलाव हुआ है, इसे नीचे की तरफ पोजिशन किया गया है। बंपर के नीचले हिस्से को बॉडी कलर में रखा गया है।
  • राइडिंग के लिए 19 इंच के मशीन कट अलॉय व्हील दिए गए हैं। भारत में उपलब्ध स्कोडा कोडिएक में 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
  • फ्रंट फेंडर पर लोरिन एंड क्लेमेंट बैजिंग दी गई है।
  • पीछे वाले बंपर के नीचले हिस्से को भी बॉडी कलर में रखा गया है। यहां एक क्रोम पट्टी भी दी गई है जो कार के दोनों हिस्सों तक फैली हुई है।
  • केबिन में ब्लैक और बैज लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है। डैशबोर्ड पर ब्लैक पियानो लेक्यूर फिनिशिंग और ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
  • कार की सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डैशबोर्ड पेनल और इंफोटेंमेंट सिस्टम पर भी लोरिन एंड क्लेमेंट बैजिंग दी गई है।

Skoda Kodiaq L&K

इंजन और परफॉर्मेंस

स्कोडा कोडिएक एल एंड के में नया 1.5 लीटर टीएसआई ईवो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है, जो 150 पीएस की पावर देता है। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से जुड़ा है। मौजूदा मॉडल वाले 2.0 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन को भी अपडेट किया गया है। पहले इस में 180 पीएस की पावर मिलती जो अब 190 पीएस हो गई है।

भारत में कब आएगी ?

भारत में स्कोडा कोडिएक का केवल एक वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत 34.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। मौजूदा कोडिएक में डीज़ल इंजन लगा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि स्कोडा कोडिएक एल एंड के वेरिएंट को साल के आखिर तक भारत में लॉन्च किया जाएगा। भारत आने वाली कोडिएक एल एंड के में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिल सकता है।

यह भी पढें : कंफर्म: भारत आएगी ये शानदार स्कोडा कार

was this article helpful ?

स्कोडा कोडिएक 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience