• English
  • Login / Register

दिवाली तक आएगी फेसलिफ्ट स्कोडा रैपिड

प्रकाशित: जुलाई 11, 2016 07:22 pm । khan mohd.स्कोडा रैपिड

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

चेक कार कंपनी स्कोडा अपनी कॉम्पैक्ट सेडान रैपिड का फेसलिफ्ट वर्जन लाने की तैयारी में है। इसे अगले तीन महीने में लॉन्च करने की योजना है। उम्मीद है कि यह दिवाली तक बाज़ार में आ जाएगी। स्कोडा ने कंपनी की एक इंवेस्टर मीटिंग में इस बात की जानकारी दी है।

फेसलिफ्ट स्कोडा रैपिड की टीज़र इमेज़ भी सामने आई है, लेकिन यह काफी धुंधली है। हालांकि फेसलिफ्ट रैपिड को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। माना जा रहा है कि फेसलिफ्ट रैपिड का अगला हिस्सा मौजूदा ऑक्टाविया और सुपर्ब जैसा हो सकता है। मौजूदा मॉडल का डिजायन फाबिया हैचबैक से प्रेरित है।

रैपिड को जब से लॉन्च किया गया है, इस में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। जबकि इसके इंटरनेशनल मॉडल में कुछ बदलाव हो चुके हैं। इंटरनेशनल मार्केट में मौजूद मॉडल का डिजायन काफी शार्प है। इनमें नया हुड, हैडलैंप क्लस्टर और फेंडर्स जैसी चीजें शामिल हैं। फेसलिफ्ट मॉडल के केबिन में ज्यादा बदलाव होने की संभावना कम ही है। यहां नया टचस्क्रीन वाला मिररलिंक सिस्टम, नए सीट कवर, रिवर्स कैमरा, ऑटोमैटिक डे-नाइट रियर व्यू मिरर और ऑटोमैटिक वाइपर्स दिए जा सकते हैं।


बोनट के नीचे बदलाव होने की संभावना कम ही है। इंजन स्पेक्स की बात करें तो मौजूदा रैपिड में 1.6 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है। दोनों इंजन 104 बीएचपी की पावर जनरेट करते हैं लेकिन इनका टॉर्क क्रमशः 153 एनएम और 250 एनएम का है। नई रैपिड में भी इन दोनों इंजन का ही इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन डीज़ल वर्जन में टर्बोचार्जर इंजन देखने को मिल सकता है। यह कार की पावर को बढ़ाने में मदद करेगा जिससे यह कार अपने प्रतियोगियों को और कड़ी टक्कर देगी। स्कोडा रैपिड में 5-स्पीड मैनुअल के साथ 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जिसमें बदलाव होने की संभावना कम ही है।

was this article helpful ?

स्कोडा रैपिड पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience