Login or Register for best CarDekho experience
Login

स्कोडा कायलाक vs हुंडई वेन्यू : बेस वेरिएंट कंपेरिजन

संशोधित: दिसंबर 07, 2024 11:04 am | स्तुति | स्कोडा कायलाक

दोनों एसयूवी कार के बेस वेरिएंट की प्राइस एक जैसी है और इनमें कई बेसिक फीचर दिए गए हैं। इनमें से किस कार के बेस वेरिएंट को चुनना रहेगा बेहतर, जानिए यहां

स्कोडा कायलाक कंपनी की भारत में सबसे सस्ती कार है जिसकी कीमत 7.89 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू होती है। इस प्राइस पॉइंट पर कायलाक का मुकाबला हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ जैसी सब-4 मीटर एसयूवी कार से है। यहां हमनें कायलाक के बेस वेरिएंट क्लासिक का कंपेरिजन हुंडई वेन्यू के बेस वेरिएंट ई से किया है तो चलिए जानते हैं इनमें से कौनसा एंट्री-लेवल वेरिएंट ज्यादा बेहतर साबित होता है:

प्राइस

स्कोडा कायलाक क्लासिक

हुंडई वेन्यू ई

7.89 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री)

7.94 लाख रुपए

*सभी कीमतें एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार है।

स्कोडा कायलाक का बेस वेरिएंट वेन्यू के एंट्री-लेवल वेरिएंट से 5,000 रुपए ज्यादा सस्ता है।

साइज

साइज

स्कोडा कायलाक

हुंडई वेन्यू

अंतर

लंबाई

3995 मिलीमीटर

3995 मिलीमीटर

कोई अंतर नहीं

चौड़ाई

1783 मिलीमीटर

1770 मिलीमीटर

+ 13 मिलीमीटर

ऊंचाई

1619 मिलीमीटर

1617 मिलीमीटर

+ 2 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2566 मिलीमीटर

2500 मिलीमीटर

+ 66 मिलीमीटर

इन दोनों एसयूवी कार की लंबाई बराबर है, लेकिन कायलाक कार बाकी सभी मामलों में वेन्यू से ज्यादा बड़ी है। कायलाक के व्हीलबेस का साइज वेन्यू से 66 मिलीमीटर ज्यादा है, जिससे इसमें वेन्यू के मुकाबले ज्यादा बेहतर लेगरूम स्पेस मिलने की उम्मीद है।

इंजन ऑप्शन

स्पेसिफिकेशन

स्कोडा कायलक क्लासिक

हुंडई वेन्यू ई

इंजन

1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन

1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन

पावर

115 पीएस

83 पीएस

टॉर्क

178 एनएम

114 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी

स्कोडा की कारों को रोमांचक ड्राइविंग एक्सपीरिएंस देने के लिए जाना जाता है और कायलाक भी इस मामले में बिलकुल अलग नहीं है। कायलाक में कुशाक वाला 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो वेन्यू के 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के मुकाबले 33 पीएस की ज्यादा पावर और 64 एनएम का ज्यादा टॉर्क देता है। इन दोनों सब-4 मीटर एसयूवी कार में मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, लेकिन कायलाक में 6-स्पीड मैनुअल शिफ्टर मिलता है।

फीचर

फीचर

स्कोडा कायलाक क्लासिक

हुंडई वेन्यू ई

एक्सटीरियर

एलईडी हेडलाइट

एलईडी डीआरएल्स

एलईडी टेललाइट

कवर के साथ 16-इंच के स्टील व्हील्स

ब्लैक रूफ रेल्स

ब्लैक ग्रिल

बॉडी कलर्ड डोर हैंडल

रियर बंपर पर ब्लैक स्किड प्लेट

टेलगेट-माउंटेड स्पॉइलर

हैलोजन हेडलाइट

एलईडी टेललाइट

क्रोम-स्टडेड ग्रिल

बॉडी कलर्ड डोर हैंडल और बंपर

कवर के साथ 15-इंच के स्टील व्हील्स

फ्रंट व रियर सिल्वर स्किड प्लेट

इंटीरियर

डुअल-टोन केबिन थीम

सभी सीटों पर एडजस्टेबल हेडरेस्ट

फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

एसी वेंट पर क्रोम इंसर्ट

गियर लीवर पर क्रोम एक्सेंट

फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ सॉफ्ट-टच डोर आर्मरेस्ट

केबिन लाइट

सभी सीटों पर एडजस्टेबल हेडरेस्ट

फ्रंट सीट बैक पॉकेट

टिकट होल्डर

डुअल-टोन केबिन थीम

केवल फ्रंट सीटों पर एडजस्टेबल हेडरेस्ट

फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

डे/नाइट इनसाइड रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम)

फ्रंट पैसेंजर सीट बैक पॉकेट

60:40 स्प्लिट फंक्शन के साथ 2-स्टेप रिक्लाइनिंग रियर सीटें

कंफर्ट

एनालॉग डायल और एमआईडी के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

मैनुअल एसी

टिल्ट व टेलीस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

मैनुअल एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम)

डे/नाइट इनसाइड रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम)

फ्रंट पैसेंजर के लिए 12वोल्ट पावर आउटलेट

ऑल फोर पावर विंडो

एनालॉग डायल और एमआईडी के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

फ्रंट पावर विंडो

मैनुअल एसी

टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

फ्रंट यूएसबी चार्जर (सी-टाइप)

डे/नाइट आईआरवीएम

केवल फ्रंट पैसेंजर के लिए 12वोल्ट पावर आउटलेट

इंफोटेनमेंट

2 ट्वीटर

कोई भी नहीं

सेफ्टी

6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

ईबीडी के साथ एबीएस

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस)

मल्टी कोलिजन ब्रेक

इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक

ब्रेक डिस्क वाइपिंग

रोल ओवर मिटिगेशन

रियर पार्किंग सेंसर

सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

ईबीडी के साथ एबीएस

ईएससी

व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएसएम)

हिल असिस्ट कंट्रोल

रियर पार्किंग सेंसर

सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

इन दोनों कारों में एलईडी टेललाइट, कवर के साथ स्टील व्हील्स, ड्यूल-टोन केबिन थीम, एनालॉग डायल और मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इनमें मैनुअल एसी, डे/नाइट आईआरवीएम और 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) जैसे फीचर कॉमन मिलते हैं।

कायलाक एसयूवी में एलईडी लाइट, बड़े व्हील्स, टिल्ट व टेलीस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएस, 2 ट्वीटर और ब्रेक डिस्क वाइपिंग जैसे फीचर दिए गए हैं, यह सभी फीचर वेन्यू के बेस वेरिएंट में नहीं मिलते हैं।

निष्कर्ष

स्कोडा कायलाक कार के व्हीलबेस का साइज ज्यादा है। यह गाड़ी अच्छा ड्राइविंग एक्सपीरिएंस देती है। इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप जैसे कई प्रीमियम फीचर दिए गए हैं। इस गाड़ी के बेस वेरिएंट में सभी बेसिक फीचर दिए गए हैं, लेकिन इसके फीचर फिर भी वेन्यू के बेस वेरिएंट से ज्यादा बेहतर है। यह सभी फीचर इसमें हुंडई वेन्यू बेस वेरिएंट के मुकाबले 5,000 रुपए कम प्राइस पर मिलते हैं।

आप स्कोडा कायलाक क्लासिक और हुंडई वेन्यू ई में कौनसी एसयूवी कार खरीदना चाहेंगे? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।

यह भी देखें: स्कोडा कायलाक ऑन रोड प्राइस

Share via

स्कोडा कायलाक पर अपना कमेंट लिखें

R
rajeev kumar
Dec 8, 2024, 7:27:52 AM

Why not compare Kylaq with Venue 1 litre turbo

S
swaraj kumar mohanty
Dec 6, 2024, 8:58:02 PM

Skoda Kylaq

explore similar कारें

स्कोडा कायलाक

पेट्रोल19.68 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

हुंडई वेन्यू

पेट्रोल20.36 किमी/लीटर
डीजल24.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.44.90 - 55.90 लाख*
इलेक्ट्रिक
न्यू वैरिएंट
Rs.88.70 - 97.85 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत