• English
  • Login / Register

ये हैं स्कोडा कायलाक में दिए गए वो सात फीचर्स जिनकी मारुति ब्रेजा में है कमी, डालिए इन पर एक नजर

प्रकाशित: नवंबर 15, 2024 12:59 pm । स्तुतिस्कोडा कायलाक

  • 119 Views
  • Write a कमेंट

वेंटिलेटेड फ्रंट सीट से लेकर टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम तक, मारुति की सब-4 मीटर एसयूवी कार में कई सारे कंफर्ट व सेफ्टी फीचर की कमी है। 

Features the Kylaq offers over the Brezza

स्कोडा कायलाक की सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में हाल ही में एंट्री हुई है। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी ब्रेजा कार भी मौजूद है जो कि ज्यादातर लोगों की एक पॉपुलर चॉइस बनी हुई है। यह गाड़ी मार्केट में अच्छी-खासी बिकती है, लेकिन इसमें नई कायलाक एसयूवी जैसा प्रीमियम केबिन एक्सपीरिएंस नहीं मिलता है। यहां हमनें स्कोडा कायलाक में मिलने वाले सात ऐसे फीचर्स का जिक्र किया है जो ब्रेजा में नहीं दिए गए हैं तो चलिए इस पर नज़र डालते हैं आगे :-

पावर्ड फ्रंट रो सीट 

Skoda Kylaq gets 6-way electrically adjustable front seats

स्कोडा कायलाक एसयूवी में 6-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट रो सीट दी गई है, जबकि ब्रेजा कार में सीटों पर मैनुअल एडजस्टमेंट (केवल ड्राइवर सीट पर) मिलता है। कार में पावर्ड सीटें होने का सबसे बड़ा फायदा यह रहता है कि सीटों के एडजस्टमेंट के लिए बेहतर कंट्रोल मिल पाते हैं।  

वेंटिलेटेड फ्रंट सीट 

Skoda Kylaq ventilated front seats

कायलाक एसयूवी में फ्रंट-रो पैसेंजर को सीट वेंटिलेशन फीचर का फायदा मिल पाता है, जिसकी कमी ब्रेजा कार में रखी गई है।  यह फीचर गर्मियों के दिनों में काफी काम का साबित होता है। अनुमान है कि कंपनी यह फीचर इस एसयूवी कार के केवल टॉप वेरिएंट में दे सकती है। 

बड़ी इंफोटेनमेंट यूनिट 

Skoda Kylaq Dashboard

कायलाक कार में 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जबकि ब्रेज़ा में स्मॉल 9-इंच यूनिट मिलती है। यह दोनों सिस्टम एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करते हैं और इनके साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी मिलती है।  

फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

Skoda Kylaq digital instrument cluster

स्कोडा कायलाक एसयूवी में 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है, जबकि ब्रेजा में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर एनालॉग डायल्स दिए गए हैं जिसके बीच में ज्यादा जानकारी के लिए मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) को फिट किया हुआ है।  

छह एयरबैग्स स्टैंडर्ड 

स्कोडा कायलाक एसयूवी के सभी वेरिएंट में छह एयरबैग्स दिए गए हैं। वहीं, मारुति ब्रेजा कार में छह एयरबैग्स केवल टॉप वेरिएंट जेडएक्सआई प्लस में मिलते हैं, जबकि इसके लोअर वेरिएंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग दिए गए हैं। इन दोनों कारों में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर कॉमन मिलते हैं। 

यह भी पढ़ें :  स्कोडा कायलाक में मिलते हैं स्कोडा कुशाक वाले ये टॉप 10 फीचर, देखिए पूरी लिस्ट

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम  

कायलाक कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) भी दिया गया है जो केवल इसके टॉप वेरिएंट में मिल सकता है। यह फीचर टायर का प्रेशर कम होने पर ड्राइवर को अलर्ट करता है चाहे गाड़ी रुकी हुई हो या फिर आप ड्राइव कर रहे हो। 

कॉर्नरिंग हेडलाइट 

Skoda Kylaq

कायलाक कार में कॉर्नरिंग हेडलाइट भी दी गई है जो ड्राइविंग के दौरान सड़क पर टर्न लेते समय या फिर कॉर्नर पर विजिबिलिटी को सुधारने में मदद करती है। वहीं, ब्रेजा में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट और फ्रंट एलईडी फॉग लैंप्स दिए गए हैं। इन दोनों कारों में ऑटोमेटिक हेडलाइट फंक्शन मिलता है।  

स्कोडा कायलाक की कीमत 7.89 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू होती है। कंपनी कायलाक एसयूवी की पूरी प्राइस लिस्ट 2 दिसंबर 2024 को जारी करेगी। आप इस गाड़ी को 2 दिसंबर से बुक भी करवा सकते हैं। इस सब-4 मीटर एसयूवी कार की डिलीवरी 27 जनवरी 2025 से शुरू होगी।  

ब्रेजा के अलावा इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, महिंद्रा 3एक्सओ, किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू से रहेगा।   

यह भी पढ़ें : स्कोडा कायलाक ऑन रोड प्राइस 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा कायलाक पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience