स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 16 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: मई 09, 2022 05:28 pm । स्तुति । स्कोडा कुशाक
- 1.6K Views
- Write a कमेंट
- कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन के एक्सटीरियर पर क्रोम की बजाए ग्लॉस ब्लैक इंसर्ट दिए गए हैं।
- इसमें ऑक्टाविया वीआरएस इंस्पायर्ड नए 17-इंच अलॉय व्हील्स रेड ब्रेक केलिपर्स के साथ दिए गए हैं।
- यह गाड़ी व्हाइट और रेड कलर में उपलब्ध है। दोनों कलर ऑप्शंस के साथ कार्बन स्टील शेड वाली रूफ और ग्लॉस ब्लैक रूफ रेल्स दी गई हैं।
- इसके केबिन में ऑल-ब्लैक कलर थीम के साथ रेड इंसर्ट मिलते हैं।
- इसमें स्लाविया वाला 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है।
- मोंटे कार्लो एडिशन में दोनों टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं।
स्कोडा ने कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी प्राइस 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। यह लिमिटेड एडिशन रेगुलर मॉडल के टॉप वेरिएंट 'स्टाइल' पर बेस्ड है। इसमें कुशाक वाले दोनों टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं।
यहां देखें इसकी वेरिएंट वाइज़ कीमतें:
मोंटे कार्लो |
स्टाइल |
अंतर |
1-लीटर मैनुअल - 16 लाख रुपये |
1- लीटर मैनुअल - 15.30 लाख रुपये |
70,000 रुपये |
1-लीटर एटी - 17.70 लाख रुपये |
1-लीटर एटी - 17 लाख रुपये |
70,000 रुपये |
1.5-लीटर मैनुअल - 17.90 लाख रुपये |
1.5- लीटर मैनुअल - 17.20 लाख रुपये |
70,000 रुपये |
1.5-लीटर डीएसजी - 19.50 लाख रुपये |
1.5-लीटर डीएसजी - 18.80 लाख रुपये |
70,000 रुपये |
मोंटे कार्लो एडिशन में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसके एक्सटीरियर पर क्रोम इंसर्ट की बजाए ग्लॉस ब्लैक इंसर्ट दिए गए हैं। इसकी फ्रंट ग्रिल, बंपर, स्किड प्लेट, साइड फेंडर, ओआरवीएम और टेलगेट ट्रिम पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश दी गई है। कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन में ऑक्टाविया आरएस से इंस्पायर्ड नए 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें रेड ब्रेक कैलिपर्स (केवल 1.5 टीएसआई), डार्क क्रोम एक्सटीरियर हैंडल्स और ग्लॉस ब्लैक फ्रंट और रियर डिफ्यूज़र जैसे एक्सक्लूसिव एलिमेंट भी मिलते हैं।
कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन दो एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस व्हाइट और रेड में उपलब्ध है। दोनों कलर ऑप्शंस के साथ कार्बन स्टील शेड वाली रूफ और ग्लॉस ब्लैक रूफ रेल्स दी गई हैं। इसमें साइड फेंडर पर 'मोंटे कार्लो' बैजिंग भी दी गई है, जबकि कुशाक के रेगुलर मॉडल में साइड फेंडर पर 'कुशाक' ब्रैंडिंग मिलती है। इसमें टेलगेट पर ‘स्कोडा' और 'कुशाक' बैजिंग पर भी ग्लॉस ब्लैक फिनिश दी गई है।
इसके इंटीरियर में डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील, डोर ट्रिम और हैंडल्स और फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट पर ब्लैक कलर थीम के साथ रेड इंसर्ट मिलते हैं। इसकी सीटों पर ड्यूल टोन ब्लैक और रेड ट्रीटमेंट मिलता है, जबकि हेडरेस्ट पर 'मोंटे कार्लो' बैजिंग दी गई है। इसकी फ्रंट वेंटिलेटेड सीटों पर लैदर अपहोल्स्ट्री मिलती है, जबकि रियर सीट पर लैदरेट दिया गया है। इस कार में दिए गए बाकी ‘मोंटे कार्लो’ एलिमेन्ट्स में एल्युमिनियम पैडल्स, रेड एम्बिएंट लाइटिंग और 'मोंटे कार्लो' बैजिंग वाली स्कफ प्लेट्स शामिल हैं।
कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन में स्लाविया वाला 8-इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें इलेक्ट्रिक रूप से फोल्डेबल ओआरवीएम भी दिए गए हैं जिसे पहले बाकी वेरिएंट्स में देना बंद कर दिया गया था। इसके अलावा इसकी फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह गाड़ी अब भी 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, छह एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आना जारी है।
इस एसयूवी कार में दो टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस 1.0-लीटर इंजन (115 पीएस) और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150 पीएस) दिए गए हैं। इन दोनों ही इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। जबकि, इसमें 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 1.5-लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स ऑप्शनल भी मिलता है।
सेगमेंट में स्कोडा कुशाक का मुकाबला मारुति सुजुकी एस-क्रॉस, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, निसान किक्स और फोक्सवैगन टाइगन से है।